18 फरवरी को हरषूब्रह्म बाबा की जयंती मनाने को लेकर हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के पंडित के रामपुर में प्रो डॉ अशोक प्रियंबद की अध्यक्षता में रविवार को हरशु ब्रह्म बाबा की जयंती मनाने हेतु उनके वंशजों की बैठक की गई। बैठक में 18 फरवरी को राजा शालिवाहन के गुरु महापंडित श्री श्री 1008 श्री हरषूब्रह्म बाबा की जयंती मनाने के लिए चर्चा की गई।
बैठक में इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि चौबीस घंटे अखंड अष्टयाम के साथ साथ बाबा की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। बैठक में पूजा समिति का गठन किया गया। ज्ञात रहे कि प्रतिवर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि को राजा शालिवाहन के गुरु श्री श्री 1008 श्री हरषूब्रह्म बाबा की जयंती मनाई जाती है।
इस बार नवमी तिथि 18 फरवरी को है।बैठक में भाजयुमो जिला महामंत्री प्रफुल्ल राज पांडेय , अजय कुमार पाण्डेय, कमलेश पांडेय,अशोक कुमार पाण्डेय, डॉ कमलाकांत पांडेय, केदार पांडेय,रवि कुमार पाण्डेय,अनुज पांडेय उपस्थित थे ।
किराना दुकान की ताला तोड़ हुई चोरी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बादर जमीन निवासी बृजकिशोर प्रसाद के डेहरी बाजार स्थित किराना दुकान में शनिवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नगदी सहित अन्य समान की चोरी कर ली है । दुकानदार ने थाना में आवेदन देकर बताया है की अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर उसमे रखे खाने पीने के समान,दो जियो का मोबाइल और नगदी की चोरी कर ली है।घटना की सूचना मिलने पर एसआई रमाशंकर साह पुलिस बल के साथ पहुंच मामले की जांच की।
यह भी पढ़े
सक्षमता परीक्षा के विरोध में पटना में आयोजित होने वाली प्रदर्शन को सफल बनाने का अपील
कलयुग में श्रीमदभागवत कथा श्रवण ही मुक्ति का आधार : पंडित मदनजी परासर
24 फरवरी को होने वाले महासंग्राम रैली को सफल बनाने को लेकर लोहार समाज हुए एकजुट
बिहार के सीवान में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका,क्यों?
दसवीं वर्ग में अध्यनरत विधार्थियों को एक कार्यक्रम आयोजित कर दी गई विदाई
न्यू विजन क्लासेस में विदाई समारोह आयोजित