पूर्व विधायक स्व धर्मनाथ सिंह के आदम कद प्रतिमा स्थापित करने को लेकर हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित अमनौर पुरवारी पट्टी गांव में शनिवार को 38 विधानसभा तरैया के पूर्व बिधायक लोहियावादी स्व धर्मनाथ सिंह की आदम कद प्रतिमा स्थापना की एक तैयारी बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य प्रो देवेंद्र प्रसाद सिंह ने की।
बैठक प्रारंभ के पूर्व उपस्थित शिक्षाविद, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने स्व धर्मनाथ सिंह के तैल चित्रों पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी लोगों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। सभी ने एक स्वर में कहा कि इनके जैसा ईमानदार और समाज के सच्चा सेवक बिरले मिलते हैं। इनके ईमानदारी को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर इन्हें भैया कहते थे।
अमनौर हरनारायण सरपंच निर्मला सिंह और चन्देश्वर सिंह उर्फ बुआ सिंह ने आदम कद स्थापना के लिए निजी जमीन के साथ सारा खर्चा का बीड़ा उठाने की घोषणा की।जिसका सभी लोगों ने काफी सराहाना किया।मूर्ति की स्थापना एच आर कॉलेज के निकट चौमुखी के पास करने का निर्णय लिया गया। । उन्होंने 14 अप्रैल को भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ करने की बात कही।
इस मौके पर पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, पैक्स अध्यक्ष बिजय कुमार बिद्यार्थी, पूर्व जिला पार्षद मुन्ना बैठा, जदयू नेता सुनील सिंह कश्यप, मो मकसूद आलम, शिक्षक नवीन पूरी, नीरज शर्मा, मनन सिंह, जयंत कुमार सिंह, ब्रजकिशोर तिवारी, राहुल कुमार सिंह, पास्पति सिंह, जनक तिवारी और गुड्डू बाबा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मशरक में 4 घरों में आग लगने से नगदी समेत लाखों की संपत्ति राख
पति की अय्याशी से परेशान होकर पत्नि ने करा दी हत्या.. अब पत्नि- दामाद व शूटर पकडे गए
म्यांमार के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्म’ शुरू किया
रिटायर फौजी को अपराधियों ने मारी गोली, जमीनी विवाद के कारण हुआ हमला
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा-2025 का रिजल्ट आ गया है
बिहार के अलकतरा घोटाला में 28 वर्ष बाद आया निर्णय
हम इसी सत्र में संसद में वक्फ विधेयक पेश करेंगे- अमित शाह