समाज सुधार अभियान से राजनीति में एक संदेश – सद्दाम
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सारण प्रमंडलीय समाज सुधार अभियान के तहत गोपालगंज में आ रहे हैं और जनसभा को भी सम्बोधित करेगे । सारण जदयू के पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सद्दाम हुसैन ने कहा है की बिहार के सीएम नीतीश कुमार की समाज सुधार अभियान ने बिहार ही नही भारतीय राजनीति में एक संदेश दिया है।
एक राजनेता ने अपने कार्यों और नीतिगत फैसलों से न सिर्फ विकास और कानून की बागडोर को दिशा दी बल्कि महात्मा गांधी द्वारा बताए गए उन सात सामाजिक पापो से सबको दूर रहने की पुरजोर वकालत भी की । महिलाओं के प्रति समग्र समानता की स्थापना की। बाल विवाह व दहेज प्रथा शराब के खिलाफ सीएम ने सम्पूर्ण बिहार को एक साथ लाया। सद्दाम हुसैन ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने सामाजिक मुद्दों को समाजिक कुरीतियों को प्रशासनिक और राजनीतिक मुद्दा बनाया और उन्हें खत्म करने के लिए समाज सुधार अभियान चला रहे हैं।