उम्रकैद की सजा काट लौटे अधेड़ की पटना में हत्या, सिर में सटा कर मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना में अपराधियों ने उम्रकैद की सजा काटकर आए संतोष कुमार उर्फ फुदन (50) की गोली मारकर हत्या दी। घटना दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के लालाभदसारा गांव में रविवार देर रात की है। वह 14 माह पहले ही जेल से छूटकर घर आया था। घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस इस मामले में गांव के ही उमेश मोची के बेटे करीमन मोची और संजय मोची को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घर से बुलाकर सिर में सटाकर दागी गोली परिजनों ने बताया कि संतोष कुमार उर्फ फुदन को अपराधियों ने रविवार की घर से बुलाकर ले गए।
इसके बाद मंदिर के पास सिर में सटाकर गोली मार दी। जिससे मौके पर ही संतोष कुमार की मौत हो गई। इसके बाद अपराधी आराम से भाग गए। सूचना पर पालीगंज डीएसपी-2 उमेश्वर कुमार चौधरी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया। मिस्त्री की हत्या में हुई थी उम्रकैद की सजा संतोष कुमार उर्फ फुदन ने जमीन विवाद में लालाभदसारा के रहने वाले लालमोहन मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी मामले में संतोष कुमार आरोपित था।
इस मामले संतोष को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। वह 14 माह पहले उम्रकैद की सजा काट घर आया था। डीएसपी-2 उमेश्वर चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कानून कारवाई की जाएगी।
दो को हिरासत में लिया पिस्टल-गोली बरामद
डीएसपी-2 ने बताया कि इस मामले में गांव के ही उमेश मोची के दोनों बेटे करीमन मोची और संजय मोची को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, तलाशी के दौरान संजय मोची के घर से पुलिस ने कट्टा और एक गोली बरामद किया है।
यह भी पढ़े
ट्रैक्टर से कुचलकर हुई हत्या मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
अंकित हत्याकांड में प्रेम प्रसंग के इर्दगिर्द पुलिस की जांच, खुलासा आज
बिहार जा रही 60 लाख की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
22 की उम्र में IPS, 28 में इस्तीफा; अब वर्दी में नजर नहीं आएंगी बिहार की ‘लेडी सिंघम’