दुग्ध वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक युवक की घटना अस्थल पर मौत देखने को मिला है। जहां दुग्ध वाहन ने बाइक सवार एक युवक को कुचल डाला। जिससे घटना स्थल पर हीं उसकी मौत हो गयी। घटना सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर-नगरा मार्ग पर माधोपुर चौक के समीप की है।
मृतक की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के नून नगर कांही गांव निवासी अमरेंद्र श्रीवास्तव के 19 वर्षीय पुत्र अमृत कुमार श्रीवास्तव उर्फ श्रवण कुमार के रूप में की गयी है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह में अपने घर से जलालपुर एक निजी विद्यालय में पढ़ाने के लिए बाइक से जा रहा था तभी माधोपुर चौक पर दुध लदी अनियंत्रित पिकअप वैन ने कुचल दिया। जिसके बाद आनन-फानन में जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।
जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया। हाल ही में एक माह पहले अमृत की बहन की शादी हुई थी।शादी के माहौल से घर में खुशी थी लेकिन अमृत के मौत के बाद मातम छा गया है। घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची जलालपुर थाने की पुलिस पिकअप वैन को जब्त कर लिया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।
यह भी पढ़े
एसडीओ ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण विशेष शिविर में फोटो सुधार का किया निष्पादन
तालाबों से बढ़ेगा भूजल का स्तर,कैसे?
बिहार में स्कूलों के जर्जर भवन किए जा रहे ध्वस्त,क्यों?
परौणा गांव के टीम ने से जगदीशपुर को हराया
बिहार में स्कूलों के जर्जर भवन किए जा रहे ध्वस्त,क्यों?
विश्वविद्यालयों-कालेजों के खाते में पड़े 2000 करोड़ पर केके पाठक का एक्शन,क्यों?
वर्ष 2024 के लिये योजनाबद्ध अंतरिक्ष मिशन क्या हैं?