पटना में कारोबारी से लूटा गया मोबाइल राजस्थान के एक शहर के मेयर के पास मिला
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह,स्टेट डेस्क, पटना :*
पटना में कारोबारी से लूटा गया मोबाइल राजस्थान के एक शहर के मेयर के पास मिला। बताया जा रहा है कि मेयर को उन्हीं के एक समर्थक ने उस मोबाइल को गिफ्ट दिया था। पुलिस जांच में पता चला कि समर्थक ने किसी दुकान से यह मोबाइल खरीदा था। सचिवालय पुलिस ने मेयर को जानकारी दी कि जो मोबाइल वे इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे कुछ ही दिनों पहले पटना में लूटा गया था। यह सुनते ही मेयर के होश फाख्ता हो गये।
मेयर को पहले तो लगा कि पुलिस नहीं बल्कि कोई और कॉल कर गलत जानकारी दे रहा है। जब पटना पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया तब मेयर को भरोसा हुआ कि वह लूटा गया मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं।
विधानसभा के पास लूटा था मोबाइल
विधानसभा के पास मीठापुर के कन्नू लाह साह रोड निवासी स्टील व्यवसायी रंजीत कुमार से अपराधियों ने एक माह पहले सड़क पार करने के दौरान मोबाइल लूट लिया था। व्यवसायी ने सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया था। मोबाइल की कीमत 50 हजार से अधिक थी। लूट के काफी दिनों तक मोबाइल बंद रहा। इधर, जब पुलिस ने छानबीन की तो मोबाइल ऑन मिला। जांच टीम ने मोबाइल के आईएमआई नंबर को ट्रैक किया। आगे की पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पटना में लूटे गये मोबाइल को राजस्थान के एक शहर के मेयर इस्तेमाल कर रहे थे।
अब तक 70 मोबाइल पुलिस ने ढूंढ़े
अब तक लूटे गए 70 मोबाइल को सचिवालय थाने की पुलिस ने ढूंढ़ निकाला और उसके असली मालिक को वापस किया है। सभी मोबाइल को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने बरामद किया है।
यह भी पढ़े
तनिष्क शोरूम में काम करने वाली महिला कर्मी की गोली मार कर हत्या.
भगवानपुर हाट ः नहाने के दौरान तालाब में डूबने से बालक की मौत
सरकार की उपलब्धि बताने पहुंचे भाजपा विधायक को बंधक बना छीना मोबाइल.
पुलिस ने घर से युवक का शव किया बरामद