बिहार में एक मां ने अपनी तीन बेटियों को गला दबा कर मार डाला
शिक्षक की गोली मार कर हत्या
बदमाशों ने युवक की बेरहमी से हत्या की
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बक्सर में एक मां ने अपनी ही तीन बेटियों को गला दबा कर मार डाला. घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गाय घाट गांव की है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार महिला पुत्र नहीं होने के कारण अवसाद में रह रही थी और आखिरकार उसने परेशान होकर अपनी तीनों बेटियों की जान ले ली. मृत बच्चियों की उम्र 8 साल, 7 साल और 4 साल बतायी गयी है. आरोपी महिला को सुनील यादव की पत्नी बताया जा रहा है.
आरोपी महिला पिंकी देवी गिरफ्तार
शुक्रवार की सुबह जब लोगों को इस घटना की सूचना मिली तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बात पुलिस तक भी पहुंची. मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी महिला पिंकी देवी पति सुनील यादव को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि गला दबाकर उसी ने अपने तीन बेटियों की हत्या की है. जिनके नाम क्रमशः पूनम कुमारी 8 वर्ष, रोनी कुमारी 7 वर्ष, बबली कुमारी 4 वर्ष है. परिजनों ने बताया गुरुवार की रात परिवार में माहौल खुशनुमा था. घर में अंडा करी बना था. सभी लोगों ने उत्साह से भोजन किया और सोने चले गये. हालांकि इस दौरान महिला का पति उसके साथ नहीं था क्योंकि वह बाहर नौकरी करता है.
महिला ने जुल्म स्वीकार किया
घरवालों का कहना है कि रात में कब कैसे क्या हुआ किसी को पता नहीं चला. सुबह तीन बच्चों का शव देख सब स्तब्ध रह गये. हंगामा खड़ा हुआ तो महिला ने स्वीकार किया उसी ने इनका गला दबाया है. हालांकि पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या का कारण नहीं बताया, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पिंकी को सिर्फ 3 बेटियां थी.
तानों से तंग आकर उठाया कदम
उसकी गोतनी ने पिछने दिनों पुत्र को जन्म दिया है. पहले से भी उसको बेटा था. इसी को लेकर कुछ लोग उसे ताने दे रहे थे. नतीजतन डिप्रेशन में आकर उसने इस तरह का कदम उठाया होगा. यह अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही है. वैसे यह सवाल सबके मन में है कि एक मां ने नहीं समाज के तानों ने तीन बेटियों की जान ले ली.
शिक्षक की गोली मार कर हत्या
गया में बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शादीपुर के महादलित टोले में घर की छत पर सो रहे 22 वर्षीय युवक को अपराधियों ने गोली से छलनी कर दिया. इससे रामजतन रविदास के बेटे कुंदन कुमार उर्फ कुंदन कुमार आर्य की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात करीब दो बजे घटी है. गोली मारने के बाद तीन की संख्या में रहे अपराधी मकान के पीछे कूद कर फरार हो गये. सभी के मुंह पर पट्टी बंधी थी. गोली की आवाज सुन बगल में सो रही मां, भौजाई और बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे. इसके बाद आसपास के लोग जुटे, लेकिन युवक दम तोड़ चुका था. घटना की सूचना पर बुनियादगंज थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए देर रात ही अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया.
पड़ोसी के घर की छत से तीन बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
घटना के संबंध में मृतक की भाभी ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण परिवार के सदस्य छत पर सो रहे थे. रात करीब दो बजे तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी पड़ोसी के मकान की छत पर पहुंच गये और वहां से देवर कुंदन कुमार की कनपटी व पेट में गोली मार दी. गोली की आवाज सुन परिवार के सदस्य जागे, तीनों अपराधी पड़ोसी की छत से कूद कर फरार हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस ने हत्या से जुड़े कई बिंदुओं पर जांच कर परिजनों से भी पूछताछ की. मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. खोजी कुत्ते की मदद से भी घटना की जांच की गयी. जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया जा रहा है.
भोजपुरी गायक था कुंदन
जानकारी के अनुसार, कुंदन कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था. बीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिक्षक की नौकरी के लिए प्रयासरत था. अपना खर्च निकालने के लिए गांव में ही एक कोचिंग में वर्ग 10 के छात्र-छात्राओं को शिक्षा देता था. साथ ही भोजपुरी गीत गाकर एल्बम बनाता था. वह 420 यू-ट्यूब पर अपने गानों को अपलोड भी करता था. उसके पिता रामजतन रविदास अपने परिवार वालों के साथ मजदूरी के साथ खेती-बाड़ी करते है. उसका एक भाई जमीन की खरीद-बिक्री का काम करता है.
क्या कहते हैं वजीरगंज कैंप डीएसपी
वजीरगंज कैंप डीएसपी ने बताया कि हत्या से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटनास्थल से 315 बोर के दो पिलेट बरामद किये गये हैं. बदमाशों ने घर की रेकी करने के बाद हत्या की है. हत्या का जल्द खुलासा कर लिया जायेगा. इस घटना पर जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व जनजाति अत्याचार निवारण के सदस्य जितेंद्र कुमार, शादीपुर ग्राम पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हीपी सिंह, ननौक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेश मांझी, सरपंच नीलम कुमारी ने जिला प्रशासन से हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कराने व मृतक परिवार के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.
बदमाशों ने युवक की बेरहमी से हत्या की
मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी स्थित एक फैक्ट्री के पास बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर उसके शव को फेंक दिया. शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा. इसके बाद क्षेत्र में शव मिलने की सूचना जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इधर, मामले कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया.
क्या है मामला
मृतक की पहचान बोचहां के मनीष कुमार रूप में हुई है. घटना के बारे में पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने युवक घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव की शिनाख्त की. मृतक के परिजनों ने बताया जाता है कि मनीष बखरी के एक फैक्ट्री में काम करता था. उसने फैक्ट्री में ही काम करने वाले अपने एक साथी को तीन लाख रुपये कर्ज दिया था. जिसे मनीष वापस मांग रहा था. इसके बाद पैसे देने के बहाने बदमाशों ने फोन कर उसको बुलाया और उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया.
जांच में जुटी पुलिस
इधर, पुलिस ने मृतक के पिता सुनील पंडित से पूछताछ करने के बाद मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगहों पर काले निशान पड़े हुए हैं. मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है. हत्या का मामला सामने आने पर आरोपियों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नटा पसरा हुआ है. जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.