जीविका दीदियों के विकास में जुड़ा एक नया आयाम ‘आजीविका मेल ‘ पर सवार होकर तरक्की करेंगी गाँवों की सैर

जीविका दीदियों के विकास में जुड़ा एक नया आयाम
‘आजीविका मेल ‘ पर सवार होकर तरक्की करेंगी गाँवों की सैर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान।


सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के परमामोड़ स्थित जीविका कार्यालय परिसर से भिन्न-भिन्न जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने अपने अपने समूहों से वित्तीय मदद लेकर अपने गांव व पंचायत से प्रखंड व जिला मुख्यालय को सीधे तौर से जोड़ने के लिए ‘आजीविका मेल’ के दुसरे चरण की शुरुआत की।जीविका के तत्वावधान में जीविका दीदियों को आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने एवं उनको आजीविका प्रदान करने वाली यह अनोखी, अकेली और बड़ी पहल है।

 

प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रीतम कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के इस आजीविका मेल के तहत ई-रिक्शा (बैटरी चालित) गाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया। इस मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार नीरज एवं प्रबंधक राजीव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ‘आजीविका मेल’ को रवाना किया गया।प्रखंड के तमाम स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी दीदियों ने इस माह बड़े पैमाने पर राष्ट्रीयकृत बैंकों से समूहों के लिंकेज की राशि से 40 हजार रुपये की राशि प्रदान की गयी है और शेष राशि के लिए उनको बैंकों से तथा अन्य वित्तीय संगठनों से फाइनेंस कराया गया है. बीपीएम प्रीतम कुमार ने बताया कि डीपीएम राकेश कुमार नीरज के सतत कुशल मार्गदर्शन व अनुश्रवण से जीविका को नयी गति मिली है

 

व प्रखंडकर्मियों की कड़ी मेहनत भी रंग ला रही हैं। वहीं डीपीएम राकेश कुमार नीरज ने कहा कि यह आजीविका की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। ग्रामीण अंचल की महिलाओं को इस आजीविका मेल से अपनी आय में बढ़ोतरी करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।साथ ही ये जीविका दीदियां अन्य कई स्तरों से सभी के लिए प्ररेणास्रोत भी बनी हैं। उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं विकास की नयी इबारत लिखकर गांवो की तस्वीर व अपने परिवार का तकदीर बदल सकेंगी। प्रखंड के अनेक जीविका दीदियों ने जीविका समूहों से जुड़कर लघु उद्योग, स्वरोजगार, बकरी पालन, मछली पालन, सिलाई केंद्र, सब्जी की खेती, बागवानी आदि से जुड़कर पुरुष प्रधान समाज में अपनी आय को बढ़ाते हुए पूरे परिवार व समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं।

 

आज इस मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक रवि प्रकाश पाण्डेय, संतोष कुमार सामुदायिक समन्वयक रजनीश, राजेश कुमार, जगदीश कुमार, सुरेश कुमार पासवान, रंजीत कुमार, विशम्भर कुमार, छठू कुमार माँझी, मनीषा कुमारी एमआइएस अमरेश कुमार पाण्डेय, यदुनंदन कुमार एवं जीविका उत्प्रेरक बबिता कुमारी, निधू कुमारी,मन्टू देवी, कुन्ति कुमारी, ममता देवी, कान्ति देवी, गुड़िया कुमारी जीविका दीदी लालती देवी, नागनी देवी, सुभावती देवी, शीला देवी, रूही खातून, अमरुल निशा सहित अन्य जीविकाकर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!