गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर 1794.37 करोड़ की लागत से नया फोर लेन पुल का कार्यारम्भ अगले महीने सम्भव

गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर 1794.37 करोड़ की लागत से नया फोर लेन पुल का कार्यारम्भ अगले महीने सम्भव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी के सवाल पर केंद्रीय राजमार्ग मंत्री ने दी जानकारी

श्रीनारद मीडिया‚ पटना (बिहार)

पटना के निकट गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर 14.5 कि मी लम्बाई का नया फोर लेन पुल और उसके पँहुच पथ का निर्माण कार्य 1794.37 करोड़ की लागत से अगले महीने अप्रैल में प्रारम्भ होने की संभावना है। आज राज्य सभा में सदस्य सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने उक्त जानकारी दी।

श्री गडकरी ने बताया कि बिहार के पटना में राष्ट्रीय राजपथ -19 पर गंगा नदी के ऊपर 0.00 किमी से 14.50 किमी तक महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नया चार लेन पुल और इसके पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 2926.42 करोड़ की लागत स्वीकृत की गई थी। मालूम हो कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1.40 लाख करोड़ के बिहार पैकेज के तहत पीएम ने पिछले साल इस परियोजना का शिलान्यास किया था।

श्री गडकरी ने बताया कि इस परियोजना को पिछले साल 04 सितम्बर 2020 को 1794.37 करोड़ की लागत पर अवार्ड की गई और 12 अक्टूबर, 2020 को अनुबन्ध भी हस्ताक्षरित कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य प्राधिकारियों के साथ पर्यावरण और अन्य स्वीकृतियों में देरी के कारण ठेकेदारों को कार्यारम्भ करने की निश्चित तिथि नहीं बताई गई है, मगर अप्रैल 2021 से कार्यारम्भ होने की संभावना है।

 

यह भी पढ़े

बिहार में मौत के बाद डॉक्टर को बना दिया सिविल सर्जन,कैसे?

लड़ाकू आदमी हूं, रिवाल्वर साथ रहता है, जरूरत पड़ेगी तो ठोक देंगे-जेडीयू विधायक

लगातार 7 वर्ष से बिहार चैम्पियन बन लौटी सिवान जिला महिला हैंडबॉल टीम का मैरवा पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत 

मधुबनी में रिश्वत लेते आईसीडीएस  के डाटा ऑपरेटर को निगरानी ने रंगे हाथ पकड़ा 

जन्मदिन की पार्टी में बार बालाओं के साथ डांस कर रहे  12 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या

3 चलती कारों में 12 लोगों ने किया लड़की का गैंगरेप  वीडियो वायरल होने पर ऐसे खुला यह राज

Leave a Reply

error: Content is protected !!