केयर इंडिया के नेतृत्व में बीएमजीएफ की नौ सदस्यीय टीम दूसरे दिन पूर्णिया पूर्व एवं कसबा प्रखंड का किया भ्रमण:
फाइलेरिया रोग से ग्रसित नेटवर्क सदस्यों का जाना गया हाल: डॉ इंद्रनाथ बनर्जी
आरोग्य दिवस के दिन टीकाकरण सह स्वास्थ्य जांच सत्र स्थल का किया गया निरीक्षण: डिटीएल
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):
बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएम) की ओर से अंतरराष्ट्रीय टीम के द्वारा ज़िले के विभिन्न प्रखंडों में चल रहे स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रमों एवं अनुश्रवण किया जा रहा है। जिसमें केयर इंडिया के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य, पोषण, फाइलेरिया एवं कालाजार बीमारियों से ग्रसित रोगियों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि बिहार में स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। कई मानकों पर तो हमारा प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर प्रदर्शन हुआ है। क्योंकि बीएमजीएफ एवं केयर इंडिया की ओर से भरपूर सहयोग मिलता है। जिस कारण मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में काफी गिरावट भी आई है। जिसका परिणाम यह हुआ है कि जिला सहित पूरे प्रदेश में सभी नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है। इन नौ सदस्यीय टीम में जेन जेनिफर, डॉ मनप्रीत सिंह, मेलिसा माइल्स, अमेंडा कफारो, सुभाषिनी रामास्वामी, जोसेफ़ सलमा, आकाश मल्लिक, सुनीता कृष्णन, अभिजीत अरुण पाठक, गुड़िया के अलावा केयर इंडिया के राज्य प्रतिनिधि शरद चतुर्वेदी, डॉ पंकज कुमार मिश्रा, फाइलेरिया एवं कालाजार के तकनीकी विशेषज्ञ डॉ इंद्रनाथ बनर्जी सहित केयर इंडिया के डीटीएल आलोक पटनायक के नेतृत्व में पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड, कसबा एवं जलालगढ़ प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया गया।
इस अवसर पर एसीएमओ सह डीएमओ डॉ आरपी मंडल, पूर्णिया पूर्व के एमओआईसी डॉ शरद कुमार, कसबा के एमओआईसी डॉ अशोक कुमार सिंह, जलालगढ़ के एमओआईसी डॉ तनवीर हसन, वीबीडीएस आरएन सिंह, कालाजार सलाहकार सोनिया मंडल, तीनों प्रखण्ड के बीएचएम, बीसीएम, डीपीओं चंदन कुमार सिंह, डीपीएचओ सनत गुहा, सोमेन अधिकारी, अभिजीत कुमार, संध्या कुमारी, सिविला सबेस्टियन, सीफार के डीपीसी धर्मेंद कुमार रस्तोगी एवं डीसी ज्योति रानी, केयर इंडिया के बीसी शिव शंकर एवं देवाशीष सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
फाइलेरिया रोग से ग्रसित नेटवर्क सदस्यों का जाना गया हाल: डॉ इंद्रनाथ बनर्जी
फाइलेरिया एवं कालाजार के तकनीकी विशेषज्ञ डॉ इंद्रनाथ बनर्जी ने बताया कि ज़िलें के पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बेलौरी गांव निवासी सह पेशेंट नेटवर्क के सदस्य शंभु साह एवं सुबोध साह सहित कई अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से अपनी आपबीती सुनाई गई। इसके बाद अब ग्रामीणों के बीच जाकर फाइलेरिया बीमारी से बचाव एवं सुरक्षत रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। क्योंकि अब इनलोगों को जिंदगी का अब एक ही मिशन रह गया है कि वह अपना दुःख दर्द साझा कर दूसरे को भी जागरूक करें। हाथी पांव से ग्रसित नेटवर्क सदस्यों को सरकार की ओर से मिलने वाली सभी तरह की सुख सुविधाओं जैसे: निःशुल्क दवा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित एमएमडीपी प्रशिक्षण के बाद हाथी पांव की सफाई, राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र मिलने में सभी प्रकार की आवश्यक साक्ष्यों की आवश्यकता पड़ती है। जिसको तैयार कर जमा करने के लिए सलाह दी गई।
आरोग्य दिवस के दिन टीकाकरण सह स्वास्थ्य जांच सत्र स्थल का किया गया निरीक्षण: डीटीएल
केयर इंडिया के डीटीएल आलोक पटनायक ने बताया कि पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड अंतर्गत बेलौरी गांव के नेटवर्क सदस्यों से मिलने के बाद कसबा प्रखंड के मझगंवा गांव में आरोग्य दिवस के अवसर पर टीकाकरण सह स्वास्थ्य जांच सत्र स्थल का निरीक्षण किया गया। आरोग्य दिवस के दिन ग्रामीणों को मिलने वाली शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, पोषण, सफाई को लेकर टीम के सदस्यों द्वारा सत्र स्थल पर आने वाली गर्भवती एवं धातृ महिलाओं से सरकार की ओर से मिलने वाली अन्य प्रकार की सुविधाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। इसके बाद कुल्ला खास पंचायत अंतर्गत गांधी नगर गांव स्थित किसान टोला में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण किया गया। जहां के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया।
गांधी नगर के हरिजन टोला के कमजोर नवजात शिशु के परिजनों से जानकारी ली गई। संझेली पंचायत के कदवा गांव स्थित पार्वती जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर समूह की दीदियों के साथ जानकारी दी गई। इसके बाद सीएचसी कसबा के प्रसव कक्ष, लैब, ओटी, एनसीडी, फाइलेरिया क्लिनिक सहित कई अन्य विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़े
फूलों की होली के साथ महादेवा महोत्सव का हुआ समापन
ई-रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर मिला 25 लाख रुपये से भरा बैग पुलिस को सौंपा
हत्या के विरोध में टारी बाजार दिन भर रहा बन्द.टायर जलाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
कलकत्ता से सीवान आने के दौरान सिसवन के एक व्यक्ति की ट्रेन में हुई संदिग्ध मौत
छपरा: सोशल मीडिया की जगह बंद कर दी इंटरनेट सेवा
मेंहदार महोत्सव को लेकर डीडीसी एसडीओ ने स्थल का किया निरीक्षण
रघुनाथपुर के टारी में युवक की गोली मारकर की हत्या,शव को सड़क किनारे फेंका
सीवान में अनियंत्रित बाइक ने बच्ची को कुचला, मौत