लंबे समय से फरार चल रहा नामी अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी सफलता
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अरवल जिला पुलिस के द्वारा अरवल जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल एक नामी अपराधी को लंबे समय के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि ये अपराधी लंबे समय से फरार चल रहा था और अब जाकर पुलिस ने आखिरकार इसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है,गिरफ्तार अपराधी का नाम ताराभूषण उर्फ दारा सिंह बताया जा रहा। दारा सिंह पे०-स्व० सुदामा शर्मा, सा०-आंकोपुर, थाना-रामपुरचौरम, जिला-अरवल को गिरफ्तार कर अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है| जहाँ उसकी सजा पर सुनवाई होगी।
इस मामले में रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटु कुमार के नेतृत्व में कार्यवाई की गई। दारा सिंह जो कि लंबे समय से फरार चल रहा था, उसका पुलिस के हत्थे चढ़ना कई स्थानीय लोगों के लिए एक खुशखबरी जैसी है।
यह अपराधी कई बड़े अपराध में संलिप्त था,ताराभूषण के अपराध इतिहास की बात करें तो इस पर रामपुरचौरम थाना कांड सं० 10/2002 धारा-302/364/201/34 भा०८०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट, 3/5 अनु० जाति/जनजाति एक्ट एवं, कांड संख्या 18/2004 धारा-392 भा०८० वि..कांड सं०19/2004 धारा-399/402 भा०द० वि०, कांड सं० 20/2004 में धारा-25(1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट, अरवल थाना कांड सं० 58/2022 धारा-341/323/386/504/411/34 भा०८०वि० एवं
37 (सी) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद सं० अधि० 2018 का मामला दर्ज था।अरवल पुलिस की इस सफलता के बाद इसे लोग बड़ी कामयाबी के रूप में देख रहे हैं, जानकारी के अनुसार लोगों में इसका खौफ था और कई परिवार इसकी वजह से या तो उजड़ चुके थे या इसके खौफ में जी रहे थे, आने वाले समय में जिले के अन्य नामी अपराधियों पर भी पुलिस इसी प्रकार की कार्यवाई करने जा रही है।
यह भी पढ़े
गया में घूसखोर आवास सहायक गिरफ्तार, निगरानी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
विधान सभा बनी नई परम्परा की गवाह, शोक प्रस्ताव में विधायकों के साथ खड़े हुए अधिकारी, पत्रकार और दर्शक
उद्योगपति नितिन गोयल प्रधान एवं राजेंद्र सिंघल बने अग्रसेन पब्लिक स्कूल के महासचिव