रामनवमी को लेकर अमनौर में शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार) :
सारण जिला के अमनौर थाना परिसर में रामनवमी को लेकर एस.आई. आयुष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व ,महावीरी झंडा व जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकालने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में बताया कि रामनवमी महावीरी झंडा जुलूस
के लिए प्रशासन से अनुमति लेना होगा वहीं वैसे कार्यक्रम में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. प्रशासन द्वारा दिये गये गाइडलाइंस नहीं मानने तथा किसी प्रकार की विवाद उत्पन्न होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वहीं पुलिस पदाधिकारी नर्मदा कुमारी ने बताया कि किसी भी तरह के अफवाहों से बचने की जरूरत है. सभी गतिविधियों का प्रशासन द्वारा विडियोग्राफी कराया जायेगा.
पुलिस असमाजिक तत्वों पर नजर बनाए हुए हैं. गड़बड़ी व वाधा उत्पन्न करनेवाले की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी. हालांकि बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने प्रशासन को बताया कि यहां सभी त्योहारों पर सभी लोग आपसी भाइचारे व सौहार्दपूर्ण तरिके से सहयोग करते है.
उक्त मौके पर मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि विकास कुमार महतो, दिलीप कुमार,मयंक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी, लक्ष्मण राम, संतोष सिंह, रामप्रवेश प्रसाद, लाल महम्मद, संजीव कुशवाहा, राजू कुमार, अजीत कुमार, हिमांशु कुमार, पंकज सिंह आदि दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे.
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें: बरमदा मे रखी पल्सर बाइक चोरी
जनसुराज साथियों ने छठ व्रतियों से मिल माँगा अर्शीर्वाद
भाई से सम्पति की नहीं विपत्ति की बटवारे करो – अर्चना
रामलीला उत्सव समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शुक्ला के आकस्मिक निधन से शोक की लहर! अनूप सिंह
चाड़ी बाजार में आयोजित चैता गायन प्रतियोगिता में नहीं सका फैसला