अमनौर में कोराेना से एक व्यक्ति की हुई मौत, गांव में छाया मातम
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार)
प्रत्येक दिन कोरोना महामारी काफी तेजी से बढ़ रही ।इसके चपेट में आने वाले लोगो का जान भी जा रही है।शनिवार को अमनौर धर्मपुरजाफर पंचायत के गोसी अमनौर गांव के अरुण कुमार तिवारी उर्फ बच्चा तिवारी के एकलौता पुत्र रितेश कुमार 48 वर्ष की मौत पटना में कोरोना बीमारी से हो गई।जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमनौर से प्रथम टीका लगवा चुके थे।ग्रामीणो ने बताया कि
मृतक पिता के साथ घर पर पॉल्ट्री फार्म से अंडा का उत्पादन करते थे।इनका पहले सुगर लेवल बढ़ा,जिससे ये काफी अस्वस्थ हो गए,पटना तारा नरसिंघ होम उपचार एडमिट हुए,जहाँ धीरे धीरे ऑक्सीजन लेवल कम होने लगा,गुरुवार को कोरोना की जांच हुई,पॉजिटिव पाये गए,जिसके तीसरे दिन कोरोना से इनकी मौत हो गई।मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है,ये काफी सुलझे हुए ब्यक्ति थे।जिससे गांव के लोग काफी पसंद करते थे।इनके मौत से गांव में भय के साथ मातम सा छा गया।लोगो मे आक्रोश है कि अमनौर में काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज है।कोई भी गांव को सील नही किया गया।जांच की रफ्तार भी धीमी है।लोगो को डर है कि कही सभी लोग इसके चपेट में नही आ जाय।
यह भी पढ़े
सारण भाजपा जिलाध्यक्ष ने कोविड-19 को देखते हुए दिशानिर्देश जारी किया
इंटक प्रदेश सचिव ने स्वास्थ्य मंत्री, जिलाधिकारी व सिविल सर्जन से एंबुलेंस की किया मांग
कोरोना की वैक्सीन से नहीं टूटेगा रोजा- काजी ए शहर
भाड़े पर लेकर गये युवकों ने चालक को उतार दिनदहाड़े बोलेरो को लूटा