हरिजन एक्ट एवं हत्या के मामले में फरार अमरपुरा गाँव के एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने छापेमारी कर हरिजन एक्ट एवं हत्या के मामले में फरार महम्मदपुर थाने के अमरपुरा गाँव के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l
दरोगा विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि 22 नवंबर को सिवान जिले के दरौधा थाने के बाल बंगरा गाँव के अवधेश राम अपने ससुराल सिधवलिया थाने के सरेया पहाड़ गाँव संदीप राम के यहाँ आया था, उसी दिन संदीप राम के यहाँ से बारात निकली थी, सवारी के अभाव के कारण अवधेश बारात नही गया l
उसी रात महिलाएं संदीप के यहाँ गीत एवं नृत्य कर रही थी, कि महम्मदपुर थाने के अमरपुरा गाँव के मिथुन महतो महिलाओं के बीच जाकर नाचने एवं छेड़खानी करने पर अवधेश इसका विरोध किया, जिसकी वजह से मिथुन महतो अवधेश राम को इंट पत्थर से मारपीट कर हत्या कर दिया l
तब से मिथुन फरार चल रहा था l परन्तु सूचना पाकर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर मिथुन महतो को गिरफ्तार किया एवं पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : चैनपुर बाजार में केनरा बैंक के शाखा का हुआ उद्घाटन
अंडा में नशीला दवा मिला कर खिलाया, फिर लगाई आग
औरंगाबाद में CRPF के गश्ती दल को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, 4 प्रेशर IED बरामद
सोने की चेन झपटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार
नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल
सहरसा में 3 साइबर क्रिमिनल चढ़ गये पुलिस के हत्थे
कुख्यात अपराधी प्रेम यादव उर्फ विकाश यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
दानापुर फायरिंग में घायल दही गोप की मौत, अपराधियों ने मारी थी 5 गोली