सारण जिले का एक व्यक्ति शादी करके पछता रहा है
शादी के केवल दो दिनों बाद ही पत्नी ने ऐसा झटका दिया कि बेचारे को समझ में नहीं आ रहा कि करे
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
बिहार के सारण जिले का रहने वाला एक व्यक्ति शादी करके पछता रहा है। शादी के केवल दो दिनों बाद ही पत्नी ने ऐसा झटका दिया कि बेचारे को समझ में नहीं आ रहा कि करे तो क्या? पति बेचारा नई-नवेली पत्नी को शापिंग कराने बाजार लेकर गया था। मामला सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र का है।
पति ने पुलिस को हैरान करने वाली कहानी बताई है। यहां शादी के महज दो दिन बाद ही एक नवविवाहिता लापता हो गई। पति ने गड़खा थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पति ने कहा है कि वह मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पोझी कपूर का रहने वाला है। उसकी शादी गड़खा थाना क्षेत्र की एक लड़की से हुई।
शादी के दो दिनों बाद चौथी आई तो उसकी पत्नी शापिंग के लिए गड़खा बाजार चलने की जिद करने लगी। पति बेचारा पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए मायके के पास वाले बाजार में पहुंच भी गया। यहां वह शापिंग कराने में जुटा था, लेकिन पत्नी किसी और तैयारी में जुटी थी। जब पति को पूरा मामला पता चला, तो बात हाथ से निकल चुकी थी।
नवविवाहिता गड़खा बाजार के खोदाई बाग रोड से अपने प्रेमी के साथ शादी करने की नीयत से फरार हो गई। खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि बक्सा और तिजोरी से 20 हजार रुपये और सोने व चांदी के गहने गायब हैं। इस मामले में गड़खा थाना क्षेत्र के हकमा गांव के एक युवक को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े
क्या आबादी में वृद्धि के सकारात्मक पहलू भी है?
लद्धाख में शहीद हुए वीर शहीदों की याद में रेजांगला शौर्य दिवस मनाया गया
आतंकवाद को किसी धर्म या राष्ट्रीयता से नहीं जोड़ना चाहिए-अमित शाह