नेपाल में भूस्खलन के दौरान नदी में गिरी बस में था सिवान का एक व्यक्ति,लापता
रघुनाथपुर प्रखड़ के राजपुर का रहने वाला ब्रजेश कुमार ठाकुर,बीरगंज से काठमांडू जा रहा था
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखड़ के राजपुर निवासी भीखम ठाकुर का पुत्र 35 वर्षीय ब्रजेश कुमार ठाकुर का नेपाल के चितवन जिला के सिमलताल इलाके के नारायनघाट – मुगलिंग मुख्य सड़क पर 12 जुलाई सुबह के तीन बजे की करीब में भूस्खलन के दौरान यात्रियों से भरी दो बस उफनाई त्रिशूल नदी में गिरने के साथ बस सहित यात्री नदी में लापता हो गए।
जिसमे सिवान जिले के राजपुर नीवासी ब्रजेश कुमार ठाकुर भी शामिल था। लापता होने की सूचना बस मालिक द्वारा स्वजन 12 जुलाई 8 बजे की करीब में दी गई। जिसके साथ ही नेपाल के त्रिशूल नदी में बस के लापता युवक के परिजन सदमे में है।
लापता व्यक्ति के भाई राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि हम लोग बस मालिक के सम्पर्क में है।
मोबाइल के जरिये बात हो रही है। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई 24 को भैया घर से नेपाल के काठमांडू के लिए निकले थे। जो उन्होंने ने बीरगंज से 11 की देर शाम में ऐंजल डिलक्स बस से बीरगंज से काठमांडू के लिए निकले थे। उसी रात में 12 जुलाई की 3 बजे की सुबह में ही भूस्खलन के दौरान नदी में बस के साथ लापता हो गए है।
एक सप्ताह पूर्व नेपाल से आए थे
राशन कार्ड में केवाईसी कराने के लिए ब्रजेश एक सप्ताह पूर्व नेपाल से घर आया हुआ था.परिजन द्वारा राशन कार्ड से आधार का जोड़ने के बुलाई गई थी। वह काम कर नेपाल लौट रहे थे ।उसी के क्रम में यह घटना घटी.घटना के बाद पूरा परिवार सदमा में है।पत्नी सिंधु देवी , माँ शांति देवी सहित बहन का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है। लापता युवक का एक तीन वर्षीय पुत्र रोहन कुमार है। वही पत्नी वर्तमान में प्रिग्रेंट भी है। उसका एक भाई है जो सीआईएसएफ में कार्यरत है।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : फिर डराने लगा गंडक का बढ़ता जलस्तर
नाबालिग चालकों के हाथ में टोटो, दे रही है किसी बड़ी हादसा का दावत
महाराजगंज सांसद रेप पीड़िता से मिले, परिजनों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा