बाइक पर पुलिस लिखकर घूमता था शख्स, झाड़ता था रौब, DSP ने रोका तो दिया ऐसा जवाब
श्रीनारद मीडया, स्टेट डेस्क:
भारत में लोग पुलिस से काफी डरते हैं. आपने अक्सर सड़कों पर घूमती गाड़ियों पर पुलिस लिखा पढ़ा होगा. कार या बाइक के ऊपर पुलिस लिखा रहता है तो लोग उसे ट्रैफिक या भीड़भाड़ में पास दे देते हैं. लोग अक्सर अपनी गाड़ी पर पुलिस या प्रेस लिखकर इसका नाजायज फायदा भी उठाते हैं. बीते दिनों सोशल मीडिया पाए बिहार के बक्सर का एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक युवक अपनी बाइक पर पुलिस लिखकर घूम रहा था.शख्स ने अपनी बाइक के ऊपर पुलिस लिक्वा रखा था.
बिहार में अक्सर लोग अपनी गाड़ियों पर पुलिस लिख देते हैं. इसके बाद वो खुलेआम बिना हेलमेट के घूमते हैं. ऐसे ही एक शख्स को बीते दिनों बिहार के बक्सर में डीएसपी ने पकड़ लिया. शख्स ने अपनी बाइक के आगे पुलिस लिखवा रखा था. इसके बाद वो बिना हेलमेट के ही सड़क पर ड्राइव कर रहा था. जब उससे पूछा गया कि उसने बाइक पर पुलिस क्यों लिखवाया है, तो उसके जवाब ने सबको हैरान कर दिया.
टोला में एक भैया है दरोगा बक्सर के डीएसपी अफाक अंसारी ने शख्स को सड़क के किनारे रुकवाया. शख्स बिना हेलमेट के ड्राइव कर रहा था. पुलिस ने उसे रोका और बाइक किनारे लगवाया. उसे देखने के बाद डीएसपी ने उससे पूछा कि क्या वो पुलिस में है?
इसके जवाब में शख्स ने इस बात से इंकार कर दिया. जब उससे पूछा गया कि फिर क्यों उसने बाइक पर पुलिस लिखवाया है तो उसने बड़ा मजेदार जवाब दिया. शख्स ने कहा कि उसके मोहल्ले में एक भैया दरोगा है, इसलिए उसने अपनी बाइक पर पुलिस लिखवाया है.
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : श्रीराम कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई
अमनौर के एक 27 वर्षीय कपड़ा ब्यवसाई की हजारीबाग में संदेहास्पद स्थिति में हो गई मौत
मशरक की खबरें : महिला सिपाही की सर्पदंश से मौत
कैसे क्राइम का दूसरा नाम बना मुख्तार अंसारी?