रामनवमी पर मशरक में निकलेगा शोभायात्रा,बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक प्रखंड मुख्यालय बाजार के महावीर चौक अवस्थित महावीर मंदिर के परिसर में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में भाजपा नेता व विश्व हिंदू परिषद के सदस्य राकेश महंथ, बजरंग दल के नंदन बाबा, अतुल बाबा, दिनेश कुमार, राजेश सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।
बैठक में 6 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकालने पर सहमति बनी । जिसकी तैयारी चल रही हैं। शोभायात्रा निकालने को लेकर थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि मशरक बाजार को भगवा रंग के झंडे से पाट दिया जाएगा ।
जुलूस को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। शोभायात्रा में शामिल होने वाले भगवान श्रीराम के साथ भ्राता लक्ष्मण एवं भक्त हनुमान आकर्षण का केंद्र बनेंगे। बजरंग दल के तत्वावधान में श्रीराम जन्मोत्सव का जुलूस मशरक बाजार स्थित महावीर मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए डाकबंगला चौक पहुंचेगा। जिसकी सफलता पर चर्चा की गयी।
गोईठा उठाने के दौरान सांप ने महिला डंसा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के किशुनपुरा गांव में महिला के द्वारा गोईठा उठाने के दौरान सांप ने डंस लिया जिसमें महिला को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां महिला की पहचान किशुनपुरा गांव निवासी अवधेश राय की 32 वर्षीय पत्नी नितू देवी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। परिजनों ने बताया कि गोईठा उठाने गयी थी उसी दौरान सांप ने डंस लिया।
यह भी पढ़े
विजयीपुर के सुमीत ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन
बलिया देगा अरब देशों को मात,क्रूड ऑयल का मिला अकूत भंडार,300 किमी तक तेल ही तेल
भाजपा देश की संस्कृति सभ्यता धरोहर की रक्षा सैनिक की सम्मान करती है: दिलीप जयसवाल
थलपति विजय की जन नायकन 9 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी – मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर!
नर्सिंग की छात्राओं ने नाटक के माध्यम से दिया टीबी से बचाव का संदेश
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अधेड़ की मौत