बिहार दिवस पर मशरक के सरकारी विद्यालयों में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला मशरक प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों के गांवों में अवस्थित सरकारी विद्यालयों में बिहार स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया।
बीआरसी भवन परिसर में अवस्थित बोर्ड मिडिल स्कूल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी के निर्देश पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहरौली पाण्डेय टोला में ममता कुमारी, सीमा कुमारी,
नन्दनी कुमारी, पवन पाण्डेय, प्राथमिक विद्यालय घोघिया उतर टोला में शालिनी कुमारी पवन पाण्डेय सहित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियरभुक्का, उच्च विद्यालय मशरक,अवध उच्च विद्यालय चैनपुर, उच्च विद्यालय मशरक समेत विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं के बिहार स्थापना दिवस के मौके पर बिहार की विशेषता, धार्मिक व पौराणिक स्थल, संस्कृति, सभ्यता आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, क्विज, निबंध, पेंटिग, रंगोली व सुगम संगीत आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित किए गए विभिन्न प्रतियोगिता में सफल रहने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े
एसएससी घोटाला: पुलिस के हाथ लगे मास्टरमाइंड, किया चौंकाने वाला खुलासा
शिक्षक से लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
वर्ग 3 से 8 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू।
पुलिस टीम द्वारा जुगराज सिंह उर्फ जोगा हत्याकाण्ड किया सफल अनावरण
अतीत की गोद में सोए तालाब और बावड़ियाँ: बस पानी ही नहीं, कहानियों का खजाना : डॉ. सत्यवान सौरभ