विश्व यक्ष्मा दिवस पर रैली निकाल , लोगो को जागरूक किया गया  

विश्व यक्ष्मा दिवस पर रैली निकाल , लोगो को जागरूक किया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान  (बिहार )


बसन्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बुधवार को
प्रभारी ड़ॉ कुमार रविरंजन के नेतृत्व में रैली के माध्यम
से लोगो को जागरूक किया गया ।रैली स्वास्थ्य केंद्र
से स्टेट हाई वे 73 से शांति मोड , निवन्धन कार्यालय,
से यादव मोड़, पुरानी बाजार, थाना रोड, सब्जी मंडी
होकर गांधी आश्रम होकर पुनः स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच
गया ।लोगो को बताया गयाकि 15 दिनों से ज्यादा
बुखार रहना, खासी होना, मुह से खून आना इनलोगो
को स्वास्थ्य केंद्र में आकर जांच कराए तथा मुफ्त में
दवा उपलब्ध कराई जाएगी, इसके साथ रोगी को
खाने पीने के लिय प्रति माह 500 रुपए उसके खाते
में भेजी जाएगी । बड़े पैमाने पर रोगियों को पहचान
के लिय अभियान चलाया जा रहा है , गांधी आश्रम
में पहुंचने पर कर्मियों ने 2025 तक देश से यक्ष्मा
रहित करने को शपथ लिय । मौके पर स्वास्थ्य प्रवन्धक
बीके सिंह, स्वास्थ्यकर्मी, करण राज, लाल कुमार, संजय
प्रसाद, अखिलेश कुमार, संजीत कुमार, सरफराज
अहमद, नीतू देबी , बिभा कुमारीं, ममता कुमारीं,
अनिता कुमारीं आदि शामिल  थी ।
यह भी पढ़े 

बिन्दुसार मुखिया आभा देवी  दिशा की सदस्य बनी,  ग्रामीणों में  हर्ष  

शव घर पहुंचते हीं परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन

परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार, हाईकोर्ट जाने की दी सलाह.

जारी हुआ बीपीएससी 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट.

पटना में गोली चलवाना चाहते थे राजद के राजकुमार, खुद हेलमेट पहन कर आये थे – सुशील कुमार मोदी

एईएस व जेई मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचाने में ईएमटी की भूमिका अहम: सिविल सर्जन

Leave a Reply

error: Content is protected !!