सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत रैली निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, माँझी, सारण (बिहार):
सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत माँझी नगर पँचायत के तत्वावधान में गुरुवार को एक रैली निकाली गई। रैली स्थानीय दलन सिंह उत्क्रमित उच्च विद्यालय के परिसर में पहुँचकर एक सभा में तब्दील हो गई। रैली में स्कूली छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
रैली को संबोधित करते हुए नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया एवं सफाई पदाधिकारी कुमारी सुमन ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत सरकार के आवास व शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर इस अभियान की शुरुआत की गई है।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। पदाधिकारी द्वय ने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत खुले में कचरा डंपिंग रोकने,नाले में रुके हुए पानी को खत्म करने, बाजार व खाद्य वेंडिंग जोन से बीमारी भगाने को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने घर के दरवाजे से लेकर सार्वजनिक स्थान की नियमित सफाई कर स्वच्छ रखना है तथा कहीं भी कचड़ा नहीं फैलाना है साथ ही कचड़े को डस्टबिन में डालना है।
गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग खाने में रखना है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में बहुत जल्द ही डस्टबिन उपलब्ध करा दी जाएंगी।बच्चों से खुद अपने आसपास सफाई रखने की बात कही गई। साथ ही पॉलिथीन के उपयोग पर भी रोक लगाने को कहा गया। इस अभियान में नगर पंचायत के पदाधिकारियों के अलावा सहित सफाई कर्मी आदि भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीतापुर में थानेदार, 4 दरोगा समेत 27 पुलिसवाले लाइन हाजिर
ओसामा के घर किसको अरेस्ट करने के लिए पहुंची थी बंगाल पुलिस? SP ने बताई एक-एक बात
नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरजिला डकैत गिरोह के 9 अपराधी गिरफ्तार
ऑटो स्टैंड में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी
चांदपुर हत्याकांड में शामिल दो आरोपित गिरफ्तार, धारदार हथियार बरामद
25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद, हाई अलर्ट पर दोनों राज्यों की पुलिस
रक्सौल की व्यापारी पुत्री को पुलिस ने सीतामढ़ी से किया रेस्क्यू, मानव तस्कर मो. शमशेर खान गिरफ्तार
पटना: बैकटपुर से दीघा घाट तक हर सोमवार को बोट से होगी गश्ती, एसडीआरएफ की टीम रहेगी तैनात
इंडस्ट्री संचालक को टोका फंसाकर बिजली जलाना पड़ गया मंहगा, साढ़े पांच लाख जुर्माना और FIR भी दर्ज
पांच चोर 4 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार, सस्ते दाम पर शराब माफिया को बेचते थे चोरी के बाइक
‘नैरंग-ए-तमन्ना ‘ और ‘ तश्ना लबी’ के विमोचन के अवसर पर हुआ कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन
सिधवलिया की खबरें : सदौआ पैक्स अध्यक्ष के विरूद्ध खाद्यान्न कालाबाजारी करने की प्राथमिकी दर्ज
बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति-2024 बिहार सरकार की सराहनीय पहल- पंकज केसरी
विधानसभा में बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति पर कानूनी कार्रवाई की मांग