मशरक से गुजर रही राम जानकी पथ के निर्माण में गति लाने को समीक्षा बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, छपरा (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एन एच 227 ए राम जानकी पथ के निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर अंचल कार्यालय परिसर में डीसीएलआर मनोहर कुमार साहू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सीओ सुमंत कुमार समेत राम जानकी पथ के निर्माण कार्य में लगें अधिकारियों ने भाग लिया। मौके पर डीसीएलआर मनोहर कुमार साहू ने बताया कि राम जानकी पथ के निर्माण में भूमी अधिग्रहण में तेजी लाने और हो रहीं दिक्कतों को दूर करने के लिए समीक्षा की गयी, वहीं इससे जुड़े लोगों को गाव स्तर पर पहुंच मुवाअजा भुगतान की प्रकिया को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।
डीसीएलआर मनोहर कुमार साहू ने बताया कि भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली जनकपुर तक प्रस्तावित एन एच 227 ए राम जानकी पथ के निर्माण कार्य में भूमी अधिग्रहण की प्रकिया शुरू की गयी हैं जिसमें सारण के मशरक और पानापुर में जमीने ली जानी है उसी के अधिग्रहण के लिए गांवों में कैम्प भी लगाया जा रहा है।
जल्द ही भूमी अधिग्रहण होते ही कार्य शुरू कराया जाएगा। वहीं एन एच 227 ए राम जानकी पथ निर्माण कार्य अविलंब शुरू करने और शुभारंभ के लिए शिलान्यास के लिए आने को लेकर बीते दिनों पहले महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सिवान सांसद विजया लक्ष्मी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतीन गडकरी से मुलाकात की ,साथ ही एन एच 331 के छपरा से मोहम्मदपुर सड़क मार्ग पर मलमलिया ओवरब्रिज ,एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मलमलिया ओवरब्रिज और मशरक के चैनपुर बंगरा रोड पर फ्लाई ओवर पर रोड लाइट स्थापित करने के लिए मांग पत्र सौंपा गया है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : महायज्ञ हेतु श्रीराम जानकी मन्दिर परिसर में बैठक
सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों की पुलिस को दी चेतावनी
बुलेट रानी ने शेर अकेला भारी है गाने पर की स्टंटबाजी,पुलिस ने काटा 22 हजार का चालान
अपराधियों ने खलासी को चाकू मार “50 लाख का सामान लदा ट्रक लूटा
दो लूटकांडों में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार
घर-घर में की जाने वाली अन्नपूर्णा नवमी पूजा 5 अप्रैल शनिवार को होगी।
मुस्लिम देशों में कैसे होती है वक्फ संपत्ति की देखरेख?
बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए अलग राष्ट्र की मांग तेज हो रही है