*वाराणसी में अब प्रत्येक शनिवार को होगी ज़िले में संचालित जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा – डीएम*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को कैम्प कार्यालय पर जल जीवन मिशन के कार्यक्रम की समीक्षा की। इस दौरान उनके सामने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण पेयजल योजना के तहत 206 नयी परियोजनाएं स्वीकृति हेतु प्रस्तुत की गयी। इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रत्येक शनिवार को जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा किये जाने तथा पुनर्गठित योजनाओं को भी अविलम्ब विरचित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 206 परियोजनाओं में से 191 परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की अवशेष 15 परियोजनाओं को रिवीज़न के पश्चात् अग्रसारित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन डीपीआर की परकेपिटल लागत 6 हजार प्रति व्यक्ति से अधिक है उनकी भी जांच करके राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को प्रेषित किया जायेगा।