धनबाद में साड़ी व्यवसायी के घर से जेवरात व नगद सहित 15 लाख की डकैती.
दलमा में लगी आग, बुझाने में जुटे 14 ट्रैकर.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
धनबाद जिले के निरसा स्थित गलफरबाड़ी मोड़ निवासी पुराना साड़ी व्यवसायी राशिद अनवर उर्फ लाला के घर में सोमवार अहले सुबह हथियार से लैश 7-8 की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने घर के लोगों को बंधक बना 15 लाख की डकैती कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गलफरबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई। परंतु तब तक डकैत फरार हो गए थे। घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची तो मकान मालिक भय से बाहर नहीं निकल रहे थे। जब वह पूरी तरह से आश्वस्त हुआ कि बाहर आवाज देने वाला पुलिस है। तब जाकर दरवाजा खोला। घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है।
घटना के बाद गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी वशिष्ट नारायण सिंह मौके पर पहुंचे। पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि घटना में स्थानीय अपराधियों का ही हाथ लगता है। घटना को अंजाम देने वाले जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे। वही भुक्तभोगी राशिद ने बताया कि रात करीब 2 बजे कमरा का दरवाजा खुलवाया गया।डकैत 20 से 25 वर्ष के नकाबपोश हथियारबंद थे। सभी ने आते ही मुझे बांध दिया तथा मोबाइल छीन लिया। उसके बाद अलमीरा में रखा7 से 8 लाख रुपये नगद एवं आठ लाख के जेवरात ले गए। घटना को अंजाम देकर डकैत किचन की खिड़की से प्रवेश किये थे और उसी रास्ते से वापस निकल कर भाग गया। सूचना के बाद कुमारधुबी पुलिस भी मौके पर पहुंची।
हाथियों के लिए संरक्षित व विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियों व नाना प्रकार के पेड़-पौधों से अटे पड़े दलमा जंगल में सोमवार की शाम डिमना चौक के सामने आग लग गई। इसे बुझाने के लिए 14 फायर ट्रैकर जुटे हुए हैं। तेज हवा होने के कारण निचले हिस्से में आग बुझाने में सफलता मिल गई, पर आग की लपट ऊंची चोटियों की ओर भागती जा रही है।
आए दिन दलमा जंगल में आगजनी की घटनाएं होती रहती हैं। वन विभाग भी इसे रोकने का भरसक प्रयास करता है। हर वर्ष दलमा जंगल में आगजनी की घटनाओं से क्षेत्र में पर्यावरण असंतुलन उत्पन्न हो जाता है। छोटे पौधे जलकर नष्ट हो जाते हैं। इससे जैविक खाद नहीं बन पाता है और बरसात में पहाड़ से गिरने वाले पानी के बहाव में खाद की जगह बालू के कण खेत में जमा होते हैं। आग लगने से पानी को सोखने की प्रक्रिया प्रभावित होगी। जिसका परिणाम होगा कि भूजल स्तर सूखने लगता है।
डीएफओ अभिषेक कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ट्रैकरों को आग बुझाने के लिए भेजा गया है। जल्द से जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा।