टारी बाजार का एक दुकान सील.बाजार से सटे पिपरा में कोरोना के दो मरीज मिलने से मचा हड़कंप
कंटेन्मेंट जोन बनाकर किया गया सील
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
कोरोना पार्ट-2 में धीरे-धीरे प्रशासन सख्त होते जा रहा है.बिना मास्क के दुकानों में ग्राहकों की भीड़ को देखते ही बिना देरी उस दुकान को दो दिनों के लिए सील कर दिया जा रहा है.उसी कड़ी में आज सोमवार को रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के टारी बाजार के एक ज्वेलरी दुकान को अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने सील कर दिया।सील की गई दुकान धनंजय प्रसाद की बताई जा रही है।
टारी बाजार से सटे दिघवलिया पंचायत के पिपरा में दो मरीजों के कोरोना पोजेटिव मिलने की सूचना मात्र से आस पड़ोस के ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया.सीओ मिश्रा व पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में कोरोना संक्रमित मरीज को होम आइसुलेसन करते हुए उक्त एरिये को सील कर दिया गया।
इसे भी पढ़े…
- तत्काल चार मांगे माने प्रशासन.नही तो आमरण अनशन की अनुमति मांगी समाजिक कार्यकर्ता उमेश पासवान ने.
- प्रखण्ड प्रशासन की कुव्यवस्था के चलते राशनकार्ड बनवाने वाले आवेदकों की जुटी भारी भीड़,कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
- गभीरार में शॉट सर्किट से दम्पति व एक मासूम झुलसा.इलाजरत पत्नी की हुई मौत
- वुडवाईन परिप्रेट्री स्कूल के छह बच्चों ने सैनिक स्कूल में सफलता पायी.
- आप क्यों नहीं लगवा रहे कोरोना का टीका?