सारण न्यूज चैनल के प्रयास से खोया हुआ छोटा सा बच्चा मिला, परिजनों में खुशी का माहौल
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सारण में मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया पंचायत के सिउरि गांव के विमलेश महतो के यहां आए बुधवार की रात्रि में तिलक समारोह में एक छोटा सा बच्चा खो गया। जो कि राजापट्टी स्टेशन के पीछे रात्रि में भटक रहा था कि कर्ण कुदरिया गांव के निवासी चंदन कुमार राम पिता हरेंद्र राम को दिखाई दिया तो उन्होंने अपने साथ घर उस लड़के को लेकर चले गए। उसके अल्हे सुबह में बच्चे के पिता कहला बिशुनपुरा गांव निवासी सत्येंद्र महतो ने बच्चे के खो जाने की सुचना सारण न्यूज को दिया।
उसके बाद सारण न्यूज द्वारा खबर को प्रसारित किया तो चंदन कुमार राम ने सारण न्यूज को फोन करके बच्चे को अपने पास होने का सुचना दिया। उसके बाद सारण न्यूज के रिपोर्टर अभिषेक गुप्ता द्वारा वहां पहुंच कर बच्चे का पहचान करके, कर्ण कुदरिया पंचायत के वर्तमान मुखिया असरफ अली को और मशरक थाना अध्यक्ष को सुचना दिया । जिसके बाद थाना पुलिस और मुखिया जी द्वारा वहां कागजी कार्रवाई करते हुए बच्चे को उनके परिजनो को सौप दिया।
मामले में पीड़ित पिता ने बताया कि वे लोग गोपालगंज जिले के मझवलिया से डुमरसन के सिवरी गांव में तिलक समारोह में आए थे और वे लोग राजापट्टी रेलवे ढाला के पास रूक कर पानी पी रहे थे कि उसी समय लड़का गाड़ी से उतर कर भटक गया। उनलोगो के द्वारा काफी खोजबिन के बाद भी नही मिला। बच्चा मिल जाने के बाद उन्होंने सारण न्यूज को धन्यवाद दिया।
- यह भी पढ़े…..
- बचाव की सावधानी ही अस्थमा से लड़ने का बेहतर उपाय: डॉ अविनाश चन्द्र
- बहरौली में पुराना ईट चोरी कर बाउंड्री बनानें में प्राथमिकी दर्ज
- महिला प्रेमी से मिलने जालंधर पहुँच गई,इधर उसके पति को जेल भेज दिया गया.