चूल्हे के एक निकली चिंगारी ने नौ लोगो की आशियाना खाक बना डाला

चूल्हे के एक निकली चिंगारी ने नौ लोगो की आशियाना खाक बना डाला
तपती गर्मी के साथ बह रही हुककर में चूल्हे से खाना बनाने से हुई आगलगी,

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आगलगी में तीन मवेशी एक बाइक साइकिल बर्तन उपकार गहना लाखो रुपये नगदी जलकर हुआ खाक।

श्रीनारद मीडिया, पंकज सिंह, अमनौर, सारण (बिहार):

तपती गर्मी के साथ बह रही हुककर के बीच चूल्हे से निकली चिंगारी ने आधा दर्जन से अधिक फुस के घरों को खाक बना दिया।घटना गुरुवार की दोपहर की है।
प्रखण्ड के तरवार पंचायत स्थित केवारी कला गांव में खाना बनाने के दौरान चूल्हे के निकली चिंगारी से झोपड़ी नुमा घर मे आग लग गई।आग की निकली चिंगारी ने तबाही का मंचर खड़ा कर दिया।फुस के घर होने से आग कम समय मे चारो तरफ तेजी से फैलने लगा।जिसे देख घर वालो ने शोर मचाया,आग की बढ़ती लाफक उठते हुए धुंआ को देख गांव के लोग लोटा बाल्टी लिए दौरे,पानी बालू मिट्टी फेक आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन तेज हवाओ में आग बढ़ते ही चला गया,देखते ही देखते लगभग नौ घर जलकर खाक हो गया।

आग लगी कि खबर मिलते ही अमनौर भेल्दी मकेर के अग्निसामन की गाड़ी गांव में पहुँची,चारो तरफ से पानी डाल आग पर काबू पाया गया।तबतक आग में नौ लोगो की घर के साथ सबकुछ खाक हो गया।आग लगी में लक्ष्मीना देवी पति रामेश्वर राय, कांति देवी पति रामजीत राय, नैना कुँअर पति राम नाथ राय, शोभा देवी पति चंदन कुमार राय,शिव मति देवी पति देव नाथ राय, सुमन देवी पति मेघनाथ राय, पिंकी देवी मुकेश राय, सुनीता देवी पति विदेशी राय, रामजीत राय पिता पुनकाल राय के घर के जलने की बात बताई गई।

अग्नि पीड़ितों ने बताया कि आग लगने से तीन मवेशी बाइक साइकिल वर्तन गहना अनाज कपड़ा उपस्कर कागजात लाखो रुपये नगदी सबकुछ जलकर नष्ट हो गया।पीड़ित परिजन ने सबकुछ नष्ट होने से चीत्कार मारकर रो रही थी,इस दौरान बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप,सीओ मृत्युंजय कुमार पहुँच आगलगी की घटना का तहकीकात किया,राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने तथा हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े

बृजभूषण शरण सिंह पर एफ़आईआर से क्या समस्या का हल होगा?

भाजपा सरकार के महंगाई बेरोजगारी फासीवादी उन्माद से देश की जनता त्रस्त है

केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन के नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

बृजभूषण सिंह के खिलाफ करीब 1500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में फाइल

गोइयानार गांव में आग लगने से तीन घर स्वाह हुआ , कई मेडल एवं प्रमाण पत्र भी जले

Leave a Reply

error: Content is protected !!