थायरॉयड की बीमारी पर आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुआ विशेष संगोष्ठी का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में थायरॉयड से संबंधित रोगों के निदान, जांच प्रक्रियाएं और उपचार के विषय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत मुख्यातिथि आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल ने की। इस संगोष्ठी में कुल 160 लोगों ने पंजीकरण कराया और करीब 12 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने गॉइटर से संबंधित अपने शोध और अनुभव साझा किए।
यह आयोजन अत्यंत सफल रहा और प्रतिभागियों ने इसे ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया। संगोष्ठी में चर्चा करते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि गॉइटर एक ऐसी स्थिति है जिसमें गर्दन में सूजन आ जाती है। यह समस्या इस क्षेत्र में काफी आम है और खासकर महिलाओं में इसकी गंभीरता अधिक देखने को मिलती है। संगोष्ठी में थायरॉयड से संबंधित रोगों के निदान, जांच प्रक्रियाएं और उपचार को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
आदेश के एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल ने कहा कि इन सभी बीमारियों की आधुनिक जांच और उपचार की सुविधा अब आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपलब्ध है। संगोष्ठी के दौरान आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर से दस दिनों के लिए थायरॉयड की संपूर्ण जांच और इलाज बहुत ही रियायती दरों पर उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है।
डा. गुणतास सिंह गिल ने जानकारी दी कि आदेश में दस दिनों के लिए गले से सम्बंधित रोगों के अल्ट्रासाऊंड नि:शुल्क किये जाएंगे और दस दिनों के लिए ही नि:शुल्क थॉयरॉयड स्क्रीनिंग कैंप लगाया जाएगा और लोग इस कैंप का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर ए.ओ.आई. के प्रदेश सचिव डा.भूूषण पाटिल, एचएमसी के रजिस्ट्रार डा. मनदीप , प्रिंसीपल डा. एन. एस. लांबा, डा. गुरसतिन्द्र सिंह और ई.एन.टी. विभाग के विभागाध्यक्ष डा. जी.पी.एस.गिल मौजूद रहे।
- यह भी पढ़े………………
- बैसाखी पर्व पर समाजसेवी पार्षद परमवीर सिंह प्रिंस संत समाज द्वारा सम्मानित
- गुरुकुल में ‘क्रिटिकल एवं क्रिएटिव थिंकिंग’ पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित