सीवान में तेज रफ़्तार बाइक ने युवक को कुचला हुई मौत
साइकिल चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने मारा चाकू
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में बुधवार की शाम एक अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने राहगीर को टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार खुद रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के कुछ देर बाद बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक के धक्के से घायल युवक का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना गुठनी थाना क्षेत्र के सहलौर मोड़ के समीप की है। घटना में मृतक की पहचान असांव थाना क्षेत्र के देहूरा पातार गांव निवासी रामनारायण यादव के 27 वर्षीय पुत्र अखिलेश्वर यादव के रूप में हुई है। जबकि एक घायल युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के डूंमरी थाना क्षेत्र के रहने वाले नंदलाल के 30 वर्षीय पुत्र मंटू राम के रूप में हुई है।
दरअसल घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के असांव थाना क्षेत्र के रहने वाले बाइक सवार युवक अखिलेश्वर यादव अपनी बाइक से कहीं जा रहा था इसी दौरान गुठनी थाना क्षेत्र के सहलौर मोड़ के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिसके बाद बाइक सवार ने सड़क के किनारे खड़े एक राहगीर को टक्कर मारते हुए सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद लोग बाइक सवार युवक को अभी उठाने के लिए पहुंचे ही थे इतने में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद भी लोग उसे उठाकर सीवान सदर अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत होने की बात करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं राहगीर युवक उत्तर प्रदेश निवासी मंटू राम को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसके बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति बताते हुए सीवान सदर अस्पताल में रेफर कर दिया है। जिसके बाद सीवान सदर अस्पताल पहुंचे युवक की इलाज चल रही है। इधर बाइक सवार युवक की मृत्यु होने की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो परिवार में हड़कंप मच गया।
तेज रफ्तार कार ने राहगीर को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत
सीवान में मंगलवार की देर रात्रि रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां एक अनियंत्रित कार ने घर जा रहे एक राहगीर को रौंद दिया। घटना के बाद कार चालक अपना कार लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद राहगीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा बाजार का है।
घटना में मृतक की पहचान हसनपुरा बाजार निवासी 25 वर्षीय भोला पंडित के रूप हुई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गया। बताया जाता है कि पीड़ित को सदर अस्पताल लाए गए जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना मंगलवार की देर रात्रि करीब 1:00 बजे की है। इधर सड़क हादसे में एक राहगीर की मृत्यु होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एमएच नगर थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। घटना में बताया जाता है कि मृतक भोला पंडित कहीं से लौट रहे थे।
इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही है अनियंत्रित कार ने युवक को कुचल ते हुए मौके से फरार हो गई। घटना के थोड़ी देर बाद सड़क पर आवागमन कर रहे कुछ लोगों की नजर बड़ी तो लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को सीवान सदर अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने पहले ही उसकी मृत्यु होने की बात कहा। घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए है।
नौकरी नहीं लगने से भटकता था युवक
घटना में मृतक के चचेरे भाई सोनू पंडित ने बताया कि भोला पंडित को नौकरी नहीं लगने से वह भटकते रहते थे। कई बार दे रात्रि को सड़कों पर निकल जाते थे। अच्छी पढ़ाई करने के बावजूद भी नौकरी नहीं लग पाना उनकी दुर्भाग्य थी।आशंका यही व्यक्त की जा रही है कि सड़क पर निकले थे और पीछे से आ रही तेज रफ्तार किसी अनियंत्रित कार ने उन्हें कुचल कर मौके से फरार हो गई।
साइकिल चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने मारा चाकू
सीवान में मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे साइकिल चोरी का विरोध करने पर दबंगों ने एक महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। घटना जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कापियां गांव की है। घटना में मृतका की पहचान कापियां गांव निवासी राम नारायण सिंह की 50 वर्षीय पत्नी रामावती देवी के रूप में हुई है।
वही चाकू घोंप कर हत्या करने का आरोप गांव के ही दो युवक अनूप यादव और रमेश यादव पर लगा है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची महाराजगंज थाने की पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। वहीं घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
दरअसल घटना के संबंध में मृतका की भतीजी ऋतु सिंह ने बताया कि उनके दरवाजे के सामने से दो रोज पूर्व आरोपी ने एक साइकिल की चोरी कर ली थी। जिसके बाद उसने आरोपी को इसके बाद चोरी करते हुए पकड़े जाने पर स्थानीय थाने में शिकायत करने की बात कही थी। इसी विवाद में आरोपी ने महिला को पीछे से चाकू घोंप दिया। घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय महाराजगंज प्राथमिक अस्पताल में इलाज कराने के लिए महिला को भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मिला को मृत घोषित कर दिया।
इधर घटना के बाद मृतका के परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। घटना में पीड़िता ऋतु ने बताया कि उसकी बड़ी मां एक निजी विद्यालय में शिक्षिका है। मकान के सामने मंदिर के दरवाजे पर बैठी थी इसी दौरान आरोपी ने पीछे से चाकू से कई बार हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया महिला के चीखने चिल्लाने के बाद परिवार के लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतक के परिजनों को आश्वासन दी गई है। पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लेकर भेज दिया गया है।
- यह भी पढ़े…………….
- सड़क दुर्घटना में सिमरिया थाना चौकीदार की मौत, क्षेत्र में शोक
- जामिया यूनिवर्सिटी में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग नहीं हुई,क्यों?
- भारत-मिस्र विश्व की सबसे पुरानी सभ्यता- PM मोदी