Breaking

तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर मौत; परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर मौत; परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बांका के अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग में कोल्डस्टोरेज के पास हाइवा ट्रक ने बाइक सवार युवक को बुरी तरह कुचल दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान सलेमपुर गांव के किशनदेव यादव (24) के रूप में की गई है। जबकि सुबह की सैर कर रहा युवक भी हाइवा की चपेट में आने से जख्मी हो गया।

घायल युवक अमरपुर बाजार निवासी विपिन दास है। उसका इलाज रेफरल अस्पताल में करवाया गया। घटना के चश्मदीदों ने बताया कि बाइक सवार पवई की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को कुचल दिया। इस वजह से शव की पहचान करनी भी मुश्किल हो गई। काफी देर बाद बाइक से शव की पहचान हो पाई। घटना के बाद हाइवा ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग गया। हादसे के बाद लगभग एक घंटे तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।

घटनास्थल के दोनों ओर वाहनों और यात्रियों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर जनार्दन सिंह और दरोगा पवन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया।मृतक युवक के भाई अरविंद यादव ने बताया कि उसका भाई किशन उर्फ कांशो यादव ससुराल चिरैया में बेटी की तबीयत खराब होने की सूचना पर बाइक से उसे लाने जा रहा था। बाइक गांव के लोगों की थी। जो घटना का शिकार हो गई। उसने बताया कि किशनदेव पांच भाई हैं, जिनमें वह दूसरे नंबर पर था। उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी लगभग एक वर्ष की बेटी है।

घटना की सूचना मिलने पर पत्नी रोजी और मां सुधा देवी सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।प्रभारी थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना को लेकर परिजनों के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

यह भी पढ़े

क्या आतंकवाद और युद्ध दोनों अमानवीय है?

GenZ: रिश्ते के बीच क्यों आई हैं दूरियां?

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के औरंगाबाद में होने वाले राज्य सम्मेलन की तैयारी जोरों पर

नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है  : डा. नम्रता आनंद

Leave a Reply

error: Content is protected !!