Breaking

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के  मीडिया में दिए एक बयान से  खलबली मचा  गया 

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के  मीडिया में दिए एक बयान से  खलबली मचा  गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :

 

बिहार में नौकरशाही की शक्ति इतनी बढ़ गयी है कि बिहार सरकार के मंत्री भी अब अपने को असक्षम पा रहे है।
बिहार में बेलगाम अपराध के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी बेलगाम हो गए हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री का ही मानना है।दरअसल समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने मीडिया में एक बयान दिया है, जिसने खलबली मचा दिया है।वे बोले कि दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) किसी की सुनते ही नहीं। अर्थात वे बेलगाम हो गए हैं। उन्होंने मंत्री को ऐसी बात कही है कि वह सार्वजनिक तौर पर बताया भी नहीं जा सकता। ये हैरानी की बात है।

 

रविवार को अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेने दरभंगा पहुंचे बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने वहां के एसएसपी बाबू राम के ऊपर काफी गंभीर आरोप लगाए। मंत्री ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एसएसपी बाबू राम को ‘किसी की नहीं सुनने वाला’ अफसर बता दिया।मंत्री ने कहा कि एसएसपी बाबू राम किसी की बात ही नहीं सुनते। दरअसल एसएसपी उस लायक ही नहीं।

 

अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे नीतीश के मंत्री का दर्द कार्यकर्ताओं के सामने ही छलक पड़ा। दरअसल दरभंगा में लगातार हो रही हत्याएं और आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंतित मंत्री मदन सहनी ने कहा कि एसएसपी उनकी बात नहीं सुनते हैं। दरभंगा पुलिस शिथिल है और आपराधिक घटनाओं को रोकने में फेल है। हाल तो ऐसा है कि अपराधी का नाम बताने पर भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं करती।

मंत्री मदन सहनी ने कहा कि व्यवसायी दीपू कुमार की हत्या के एक मामले में एसएसपी को जानकारी मिलने के बावजूद भी वह अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाएं। एसएसपी से कोई व्यक्तिगत नाराजगी नहीं है।लेकिन घटना के बारे में पहले ही बताये जाने के बावजूद भी उन्होंने तत्परता नहीं दिखाई।इतना ही नहीं एसएसपी ने जो जवाब दिया, वह सार्वजनिक तौर पर बताने लायक भी नहीं। मर्डरकांड में 4-5 लोगों का नाम सामने आने के बवजूद भी अब तक एक भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया।
अब जब सरकार के मंत्री का यह हाल है तो आम लोगों का क्या हाल होगा अकल्पनीय है।सुशासन बाबू का यह कहना कि “कानून अपना काम करेगा” पर मंत्री की यह हैसियत है तो कानून दोषियों को छोड़ कर निर्दोषों को फंसाएगा ही।इससे कोई इनकार नहीं कर सकता।

 

बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के मंत्री का ये बयान सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि क्या नीतीश राज में अफसरों की ताकत इतनी बढ़ गई है कि मंत्री भी उनके सामने बच्चे हो गए हैं. तभी तो बेलगाम अफसर मंत्री की बात को भाव नहीं देते. उनकी बात को सीरियस नहीं लेते. अपराधियों को खुलेआम घूमने के लिए छोड़ देते हैं.

­

यह भी पढ़े 

नए कानून से दूर हुई खामियां, उपभोक्ता संरक्षण का नया Law व अधिकार.

इस्ट जोन निशानेबाज़ी में विज्ञानानंद शूटिंग क्लब का दबदबा

झारखंड में प्रशिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता.

बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.

T20 में निर्णायक फिफ्टी बनाने वाले ईशान किशन को सीएम नीतीश ने दी बधाई.

सोनू सूद एक लाख लोगों को देंगे नौकरी, यदि आप भी जॉब की तलाश में है तो पढ़ें यह खबर

बैंक हड़ताल से 16,500 करोड़ रुपये मूल्य के चेक नहीं हो पाए क्लियर.

बाटला एनकाउंटर के बाद लगभग पूरी तरह खत्‍म हो गया इंडियन मुजाहिदिन: करनैल सिंह

Leave a Reply

error: Content is protected !!