डोरीगंज थानान्तर्गत मुर्ति बारामद कर 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

डोरीगंज थानान्तर्गत मुर्ति बारामद कर 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिला के डोरीगंज थाना के चिरांद गाँव में स्थित बड़ी मठिया से अज्ञात चोरो द्वारा पूजा करने के बहाने राधा-कृष्ण भगवान की धातु की मूर्ति चोरी कर ली गई थी। जिसे दिनांक-08. 11.24 को SDPO सदर-01 एवं SDPO मशरक के नेतृत्व में डोरीगंज थाना एवं बनियापुर थाना के सहयोग से बड़ी मठिया से चोरी कि गई राधा-कृष्ण भगवान की धातु की मूर्ति बरामद किया गया एवं राधा-कृष्ण भगवान की धातु की मूर्ति चोरी में शामिल चार चोरो को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामद राधा-कृष्ण भगवान कि मूर्ति कि पहचान बड़ी मठिया के पुजारी सह वादी धर्मनाथ मिश्रा के द्वारा किया गया।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता एवं अपराधिक इतिहास :-
1. मनोज कुमार, पे० बच्चालाल दास, ग्राम मिसरौलिया, थाना जलालपुर, जिला सारण।
(जलालपुर थाना कांड सं०-33/24 दिनांक-05.02.24, धारा 379/411 IPC) 2. पप्पू कुमार, पे० रामप्रवेश राय, सा० भिट्ठी सहबुद्दीन, थाना बनियापुर, जिला सारण।

(भगवानपुर हाट (सिवान) थाना कांड सं0-37/24, दिनांक-02.02.24, धारा-414/34 IPC)

. पप्पू कुमार मांझी, पे० रामइश्वर मांझी, ग्राम मिसरौलिया, थाना जलालपुर, जिला सारण। 3 (भगवानपुर हाट (सिवान) थाना कांड सं०-37/24 दिनांक 02/02/24 धारा 414/34 IPC)
4. पिंटू कुमार, पे० प्रभुनाथ राय, ग्राम मिसरौलिया, थाना जलालपुर, जिला सारण।

> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
राधा-कृष्ण भगवान कि धातु कि मूर्ति
➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकरी :-
श्री राजकिशोर सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, श्री अमरनाथ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मशरक, पु०अ०नि० प्रवेश कुमार थानाध्यक्ष डोरीगंज, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार थानाध्यक्ष बनियापुर, पु०अ०नि० मनीष कुमार डोरीगंज थाना एवं बनियापुर थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

यह भी पढ़े

झारखंड धरती से राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को खूब खरी-खोटी सुनाई

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर विवाद अभी नहीं सुलझा है,क्यों?

मुख्य न्यायाधीश सेवानिवृत्त होने के बाद कौन से पद धारण कर सकते है?

कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा- सुधांशु त्रिवेदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!