साइकिल से ट्यूशन जा रहे छात्र को बालू से लदा ट्रैक्टर रौंदा, छात्र गम्भीर रूप से हुआ घायल,छपरा रेफर,
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया घण्टो सड़क जाम
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर धर्मपुर जाफर पंचायत स्थित हाता गांव में बालू से लदे ट्रैक्टर ने एक छात्र को ट्रैक्टर से ठोकर मारी,बच्चा ठोकर लगने से नीचे गिरा की ट्रैक्टर के चक्का उसके पैरों पर चढ़ गया।
जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया।आस पास के ग्रामीण बीच बचाव को दौरे,आनन फानन में घायल युवक को सामुदायिक अस्पताल लाया गया,जहा प्राथमिक उपचार के बाद डॉ गम्भीर स्थिति देख छपरा रेफर कर दिया।घायल छात्र अमनौर हाता गांव के इन्द्रासन राम के 13 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बताया जाता है।घटना से गांव के लोगो मे काफी आक्रोस है।ग्रामीण अमनौर कुआरी मुख्य पथ के बीच खड़ी ट्रैक्टर के आगे तार के सिल्ली रख मार्ग घण्टो अवरुद्ध रखा,अमनौर पुलिस पहुँच ग्रामीणों को समझाने बुझाया,काफी मसक्कत के बाद ग्रामीण समझे।इनका मांग थी कि हमलोग गरीब असहाय है,ट्रैक्टर के ठोकर से बच्चा का दोनों पैर व कमर टूट गई है।बच्चे के पिता प्रदेश गए है,इहक उपचार कौन कराएगा,बच्चे का उपचार के लिए मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।इधर पुलिस चालक को हिरासत में लिए हुए है।
घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक साइकिल सवारी कर घर से ट्यूशन पढ़ने अमनौर बाजार की तरफ जा रहा था,विपरीत दिशा से फूल साउंड में गीत बजाते आ रहे ट्रैक्टर युवक के साइकिल में ठोकर मार दिया,जिससे छात्र चक्का के निकट गिर पड़ा,ट्रैक्टर का चक्का छात्र के दोनों पैरों पर चढ़कर उतर गया,जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया।
,,लाल बालू पर रोक के बाद भी बालू की हो रही है तस्करी,
सरकार द्वारा लाल बालू के तस्करी पर रोक लगाने के बाद भी बजारो और गाँव मे लाल बालू से लोडेड ट्रैक्टर खूब दिख रहे है।लोगो का कहना है कि बालू हो या दारू रोक पर रोक लगने पर भी खूब बिक रहे है।आखिर बालू से लदी ट्रैक्टर सड़क मार्ग से ही आ रही है।पुलिस महकमे का इसपर कोई असर नही,अगर सड़क दुर्घटना नही होती तो यह बालू से लदा यह ट्रैक्टर भी नही पकड़ा जाता।
यह भी पढ़े
तालिबान की जीत का जश्न न मनाए पाकिस्तान-हुसैन हक्कानी,पूर्व डिप्लोमैट.
संसार में निर्माण और शिल्प के देवता विश्वकर्मा भगवान.
महात्मा गांधी केविवि में हुआ हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन.
बिजली से हुई पितापुत्र के मौत के मामले पत्नी के आवेदन पर यूडी कांड दर्ज