UPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने पुलिस पर लगाया घर में घुसकर पिटाई का आरोप.

UPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने पुलिस पर लगाया घर में घुसकर पिटाई का आरोप.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

त्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रही एक छात्रा ने पुलिस के एक चौकी इंचार्ज नरेंद्र प्रताप पर घर में घुसकर पिटाई करने और किताबें फाड़ने का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मामला लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के आगोश पुरवा गांव का है. यहां यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा प्रांशु शुक्ला ने सदर कोतवाली क्षेत्र के नकहा चौकी इंचार्ज नरेंद्र प्रताप सिंह और उनके तीन सिपाहियों पर रात 9:00 बजे घर में घुसकर मारपीट करने और उसकी किताबें फाड़ने का आरोप लगाया है. छात्रा ने इस बात की लिखित शिकायत थाने में जाकर दर्ज कराई है.

छात्रा का कहना है कि उसके बड़े भाई कल्लन कि किसी युवक से कहासुनी हो गई थी. इस बात को लेकर नकहा चौकी नरेंद्र प्रताप सिंह तीन सिपाहियों के साथ रात को 8:00 बजे उसे घर पर पूछताछ करने आए. ये पूछताछ करके वापस चले गए. उसके बाद रात 9:00 बजे फिर नरेंद प्रताप सिंह उन तीनों तीनों सिपाहियों के साथ वापस आए.

उस समय घर में उसकी मां, वह और उसकी भाभी मौजूद थीं. ये बिना किसी महिला कांस्टेबल के घर में घुसकर उसके भाई के बारे में पूछताछ करने लगे. पूछताछ के दौरान उन्होंने उसको एक जोरदार थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ लगने के बाद उसका उसका सर दीवार से टकरा गया, जिससे वह घायल हो गई. इस बात की लिखित शिकायत उसने सदर कोतवाली में दर्ज कराई है. छात्रा का कहना है कि 26 सितम्बर की रात की घटना होने के बाद अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है.

पुलिसकर्मियों का बचाव करते दिखे अपर पुलिस अधीक्षक

वहीं न्यूज़ 18 पर खबर चलने के बाद जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई है. छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की है लेकिन पुलिस उनके घर पूछताछ के लिए गई थी, किसी तरह कोई मारपीट नहीं की गई है. डॉक्टरों का कहना है कि छात्रा रोड पर गिरकर घायल हो गई थी. पुलिस द्वारा किसी तरीके से उसके साथ मारपीट नहीं की गई है. डॉक्टर का बयान उन्होंने लिया है और मामले की जांच कराई जा रही है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!