कबड्डी खेल के दौरान एक छात्र का कंधे की हड्डी टूट गई
प्रधानाध्यापकों ने 40 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखण्ड के मध्य विद्यालय खोरी पाकर गोविंद में आयोजित कबड्डी खेल के दौरान एक छात्र का कंधे की हड्डी टूट गई। घायल छात्र खोरी पाकर गांव के राजेश मांझी के पुत्र अमन कुमार बताया जाता है।
घायल छात्र को शिक्षको व उनके परिजनों ने मिलकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी।शिक्षको ने बताया कि कबड्डी खेल के दौरान धर-पकड़ में छात्र का कंधा टूट गया। जिससे शिक्षकों ने तत्काल घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया तथा घटना की जानकारी विभाग के अधिकारियों को दिया।
लेखपाल अनुरंजन कुमार ने पीड़ित छात्र के लिए सभी प्रधानाध्यापको से सहायता राशि देने के लिए अपील किया तथा उनके पिता को 40 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की और हर तरह से मदद का आश्वासन दिया।
शिक्षकों के इस कार्य के लिए पूरे क्षेत्र में लोग सराहना कर रहे हैं। लेखपाल अनुरंजन कुमार के प्रयास से प्रधानाध्यापकों ने इंसानियत का फर्ज निभाया और घायल छात्र के लिए आगे आए।
यह भी पढ़े
भव्य कलशयात्रा के साथ अखंड अष्टयाम का हुआ शुभारंभ
सीएम योगी कल देवरिया में करेंगे सौगातों की बरसात, 501 परियोजनाओं का देंगे तोहफा
भारत ने पाकिस्तान के 16 यू-ट्यूब चैनल बैन किए
सीएम योगी कल देवरिया में करेंगे सौगातों की बरसात, 501 परियोजनाओं का देंगे तोहफा
नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में गोपालगंज विजयी
आतंकी कई घंटे पैदल चलकर बैसरन घाटी पहुंचे थे- एनआईए
विधुत कार्य के लिए रखें लाखों रूपए के पोल तार चोरी , प्राथमिकी दर्ज