समस्तीपुर जंक्शन पर खड़ी बिहार संपर्क क्रांति में अचानक हुए धमाके से मची भगदड़, जानें क्या थी इसकी वजह
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
समस्तीपुर जंक्शन में पर खड़ी ट्रेन के जनरल डिब्बे से अचानक लोग भागते हुए बाहर निकलने लगे जिसके कारण वहं भगदड़ की स्थिति बन गई। इसके पीछे का कारण अचानक हुआ एक ब्लास्ट है। दरअसल समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन खड़ी थी। इसके जनरल डिब्बे में अचानक एक धमाका हुआ जिसने लोगों को परेशान कर दिया और फिर लोग डिब्बे से उतर इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद RPF और GRP मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया कि घबराने की कोई बात नहीं है और तब जाकर वहां भगदड़ की स्थिति कंट्रोल हुई।
आइए अब आपको बताते हैं कि ऐसी स्थिति बनी क्यों। आखिर क्या है इसके पीछे की वजह? ECR रेलवे की तरफ से मामले की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि आज यानी 21 जुलाई 2024 को बिहार संपर्क क्रांति समस्तीपुर जंक्शन से खुलने ही वाली थी। तभी एक जनरल डिब्ले से धुआँ निकलने की शिकायत मिली। इसके बाद जांच की गई और यह पता चला कि कोई यात्री अग्निरोधक यंत्र पर बैठ गया है और उसके बैठने के कारण एक धमाका हुआ और अग्निरोधक यंत्र एक्टिव हो गया। इसके बाद पूरे कोच में ड्राई केमिकल फैल गया।
केमिकल को फैलते देख सभी यात्री घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। ट्रेन खुलने में हुई देरी स्टेशन पर धमाके की खबर से अचानक मची भगदड़ के कारण ट्रेन को प्लेटफॉर्म से रवाना होने में करीब 45 मिनट की देरी हुई। ट्रेन को प्लेटफॉर्म से 9 बजकर 45 मिनट पर रवाना होना था मगर अचानक मची भगदड़ को देखते हुए उसे कुछ समय के लिए रोक दिया गया। इसके बाद मामले की जांच करने और लोगों को सब कुछ समझाने में भी कुछ समय लगा। और यही कारण है कि ट्रेन को प्लेटफॉर्म से खुलने में देरी हुई।
यह भी पढ़े
दरभंगा: कोर्ट ले जाने के दौरान पैसा लेकर वारंटी को छोड़ा, एसपी ने किया तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित