बिहार के मधेपुरा में यूपी की शिक्षिका ने की आत्महत्या,क्यों?

बिहार के मधेपुरा में यूपी की शिक्षिका ने की आत्महत्या,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में एक BPSC शिक्षिका ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. मामला मधेपुरा जिले का है जहां एक शिक्षिका के खुदकुशी कर लेने से शिक्षक महकमे में सनसनी फैली है. मृतका उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. आत्महत्या करने वाली शिक्षिका की पहचान अयोध्या निवासी अदिति सिंह चौहान के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के साथ फ्लैट में रहने वाली शिक्षिका ने बताया है कि खुद को अकेला पाकर अदिति ने किस तरह यह कदम उठा लिया. मौत की वजह अबतक सामने नहीं आयी है.

मधेपुरा में अयोध्या निवासी शिक्षिका ने की खुदकुशी

मिली जानकारी के अनुसार, मधेपुरा के गम्हरिया में एक शिक्षिका ने खुदकुशी की है. मृतका की पहचान अयोध्या के कैंट थाना अंतर्गत मबूसराय देहात के शिवनगर कॉलोनी निवासी रामखेलावन सिंह चौहान की 31 वर्षीया पुत्री अदिति सिंह चौहान के रूप में हुई है. अदिति सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोका, मधेपुरा में शिक्षिका थीं. उन्होंने 23 नवंबर 2023 को यहां ज्वाइन किया था.

फ्लैट में अन्य शिक्षिका के साथ रहती थीं अदिति

आत्महत्या की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षिका अदिति सिंह दरभंगा निवासी एक अन्य शिक्षिका के साथ किराये पर एक फ्लैट में रहती थीं. इस फ्लैट का मुख्य दरवाजा एक था जबकि दोनों शिक्षिका अलग-अलग कमरे में रहती थीं. इधर, जितिया व्रत की छुट्टी होने पर अदिति सिंह चौहान व उनकी फ्लैट पार्टनर अपने-अपने कमरे में ही थीं. बुधवार को किसी काम से अदिति की सहेली मधेपुरा गयी थी. वापस लौटी तो अदिति को फंदे से लटका हुआ पाया.

अदिति की सहेली ने बताया…

शिक्षिका अदिति के साथ फ्लैट में रहने वाली उनकी सहेली ने बताया कि मंगलवार की रात को दोनों ने साथ खाना खाया था. इस बीच अदिति के घर से उसकी बहन ने कई बार मेरे नंबर पर कॉल किया. ऐसा पहली बार हुआ था कि अदिति के घर से मुझे फोन आए. अदिति की बहन ने फोन पर कहा कि अदिति से बात करा दे. वो फोन नहीं रीसिव कर रही. अदिति अपने कमरे में सो रही थी. मैंने उन्हें बता दिया. जिसके बाद अगले दिन फिर फोन आया. बुधवार को करीब 11 बजे मैं स्नान कर रही थी. बाद में अदिति से बात करायी. अदिति ने बात करके मेरा फोन मुझे लौटा दिया. अदिति की दोस्त ने बताया कि वो करीब 12 बजे किसी काम से मधेपुरा चली गयी.

जब वापस लौटीं तो फंदे से लटका शव मिला…

अदिति की फ्लैट पार्टनर ने बताया कि जब वो शाम में करीब 5 बजे वापस आयी तो फ्लैट का गेट अंदर से बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो खिड़की से झांका. अंदर अदिति फंदे से लटकी हुई मिली. वहीं अदिति के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गयी. अदिति के परिजन गुरुवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंच गए. मिली जानकारी के अनुसार, अदिति जिस फ्लैट में रहती थी उसके मालिक भी ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं. घटना के दिन किसी काम से वो मधेपुरा गए थे.

परिजन शव लेने पहुंचे, जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

इधर, पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतका के दोनों भाई शव लेने पहुंचे हैं. अदिति के दो फोन बरामद हुए जिसकी बैट्री डिस्चार्ज मिली. मौके पर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुपौल से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. घटनास्थल पर से सैंपल जुटाए गए. मौत की वजह अबतक सामने नहीं आ सकी है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!