मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) अस्पताल सह महाविद्यालय की 24 चिकित्सकों की टीम ने पीरामल फाउंडेशन के नेतृत्व में गोपालगंज सदर अस्पताल का किया दौरा:

मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) अस्पताल सह महाविद्यालय की 24 चिकित्सकों की टीम ने पीरामल फाउंडेशन के नेतृत्व में गोपालगंज सदर अस्पताल का किया दौरा:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) अस्पताल के 24 चिकित्सकों की टीम ने सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का किया अवलोकन: सिविल सर्जन

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज,  (बिहार):

सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने वाली पिरामल फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे गांधी मेडिकल फेलोशिप में किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) अस्पताल मुंबई की 24 चिकित्सकों की टीम ने संयुक्त रूप से पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि दीपक सिंह के नेतृत्व में गोपालगंज सदर अस्पताल का दौरा किया। सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यकर्मों का अवलोकन करने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शशि रंजन प्रसाद, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार, सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक जान मोहम्मद, पिरामल फाउंडेशन के राज्य और जिला स्तरीय टीम के अलावा कई फेलो मौजूद रहे।

किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) अस्पताल के 24 चिकित्सकों की टीम ने सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का किया अवलोकन: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि मुंबई की प्रतिष्ठित किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) अस्पताल से इसी वर्ष 24 चिकित्सक डिग्री प्राप्त करने के बाद बिहार के नालंदा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज सदर अस्पताल के दौरे पर है। जहां ओपीडी, ओटी, प्रसव कक्ष और एसएनसीयू के चिकित्सक और कर्मियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रहे कार्यक्रमों के साथ ही अनुभवों को लेकर बातचीत कर जानकारी ली गई हैं। क्योंकि बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं को समझने की कोशिश के अलावा चिकित्सकों के अनुभव को अपने साथ साझा किया गया है। हालांकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इसको सार्थक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े

 सरकार से नाराज़ हुआ Whatsapp ?

शादी में आतिशबाजी से सिलेंडर और डीजल के गैलन में धमाका, छह की मौत 

टीबी मुक्त अभियान: टीबी मरीजों में निक्षय मित्र लगातार कर रहे हैं फूड पैकेट का वितरण 

पंचदेवरी के सिधरिया में आग बुझाते दमकल कर्मी व ग्रामीण

कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है- पीएम मोदी

स्मृतियाँ अतीत हैं ,सपने भविष्य हैं जबकि जीवन वर्तमान है, इनका मिलन ही जिन्दगी है- सुनील पाठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!