बिहार में किशोरी को अगवा कर किया गैंगरेप.
बक्सर में दिव्यांग की पीट-पीटकर हत्या.
होली के दिन बुझा घर का चिराग, 2 बच्चों की डूबने से मौत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मनचलों ने शौच करने जा रही किशोरी को अगवा कर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। इस शर्मनाक घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय राजद विधायक राहुल तिवारी ने प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार को इसकी सूचना दी। इस दौरान थानेदार की विधायक से मोबाइल पर तू-तू,मैं-मैं हुई।
विधायक ने डीएम-एसपी से ऑडियो क्लिप के साथ इस बात की शिकायत कर किशोरी को न्याय दिलाने के लिए खुद समर्थकों के साथ शाहपुर थाना पहुंच गये। इसे ले थाने में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
बताया जाता है कि किशोरी शौच करने दिन के साढ़े ग्यारह बजे जा रही थी। इसी दौरान उक्त गांव में नानी घर रहने वाले एक युवक ने अपने मित्र को साथ लेकर बाइक से पहुंचा। दोनों ने किशोरी का मुंह दबा कर अगवा कर लिया। फिर बदमाशों ने किशोरी को जबरन बैठा बधार में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।
किशोरी के रोने की आवाज सुन जब खेत देखने वाले मौके पर पहुंचे तो मनचलों ने उनके साथ भी मारपीट की। फिर गांव में सूचना आने पर लोगों को इस बारे में जानकारी हुई। विधायक थाने में बैठ पीड़िता की एफआईआर व मेडिकल जांच अविलम्ब कराने की मांग उठाई। विधायक के थाने पर पहुंच कर पहल करने के बाद काफी देर बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा।
बिहार के बक्सर जिले में एक दिव्यांग व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने रविवार की रात होलिका दहन से कुछ घंटे पहले ईंट और पत्थर से पीट पीटकर हत्या कर दी। यह घटना मुरार थाना क्षेत्र की है। मृतक ही पहचान फफदर गांव निवासी रवि सिंह के रूप में हुई है। इस वारदात की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह, एसडीओ हरेंद्र राम समेत पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। कोरानसराय बगेन मुख्य पथ के मॉसर्हिया गांव से पांच सौ मीटर की दूरी पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि दिव्यांग व्यक्ति चौगाईं गांव में इलेक्ट्रॉनिक का दुकान चलाता था, जो होलिका दहन के दिन देर शाम अपना दुकान बंद कर गांव जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने मॉसर्हिया गांव से 500 मीटर दूरी पर पहले डंडा से हमला कर दिया। उसके बाद 200 मीटर दूरी पर ले जाकर दर्दनाक तरीके से ईंट, पत्थर से उसका सर को कूच कूच कर हत्या कर दिया।
दिव्यांग की हत्या करने के बाद अपराधियों ने उसकी लाश को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिव्यांग रवि सिंह के पिता स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह की हत्या भी करीब 15 वर्ष पहले होलिका दहन के दिन ही हुई थी और उनके शव को भी कुएं में डाल दिया गया था।
वहीं सूत्रों से बताया जा रहा है कि ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की संभावना है। डुमरांव डीएसपी केके सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हर बिंदु पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बिहार के वैशाली जिले में सोमवार को होली के दिन पोखर के डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। ये दर्दनाक हादसा चेहराकलां के मथनामिलिक में हुआ। बच्चों के डूबने से हुई मौत की खबर मिलने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं दूसरी ओर वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने भूमि विवाद में अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लगुरांव बिलनपुर निवासी लालबचन मांझी (60 वर्ष) का रविवार की देर रात अपने छोटे भाई ललन मांझी के साथ भूमि में हिस्सा को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद ललन मांझी ने लालबचन मांझी की तेज धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद ललन मांझी फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।
इसे भी पढ़े…..
- बरबस याद आ जाती है लालू की वो कुर्ताफाड़ होली.
- होली विविधता भरी संस्कृति की पहचान का पर्व है.
- इंग्लैंड को तीसरे मैच में 7 रन से हराकर टीम इंडिया ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज.
- चाकू गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, कुत्तों ने नोचा शव.