एक ऐसा मंदिर जहां होती है महिला के स्तनों की पूजा, वजह जान हो जाएंगे हैरान
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
दुनिया में कई मंदिर हैं जिनके बारे में आप जानते भी होंगे. ये कह सकते हैं कि मंदिरों की कमी नही है. हर देश में कोई ना कोई मंदिर तो होता ही है. सभी मंदिर अपनी अजीबोगरीब प्रथा के चलते जाने जाते हैं. दुनिया में अगर मंदिरों की बात की जाए तो यहां पर अनगिनत मंदिर होंगें जिनकी मान्यता भी अनगिनत ही होती है. ऐसा ही एक मंदिर है जापान में जो बेहद ही अलग और अनोखा है, क्योंकि यहां पर किसी और की नहीं बल्कि महिलाओं के ब्रेस्ट की पूजा की जाती हैं. आइये जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, यह मंदिर जापान में एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां पर महिलाओं के स्तन की पूजा की जाती है और यह मंदिर दुनिया में काफी मशहूर है. यहां पर स्तन की पूजा करने के पीछे भी एक खास कारण है यह पूजा महिलाओं को स्तन कैंसर से बचाने के लिए की जाती है. इसी वजह से ये दुनियाभर में फैला हुआ है. इस मंदिर में चारों तरफ और हर जगह ब्रेस्ट ही ब्रेस्ट नजर आते है. इतना ही नहीं यहां पर रूई और कपड़े से बने स्तनों से हर तरफ सजावट की हुई है. यहां पर महिलाये दूर दूर से अपने स्तन कैंसर से बचने और सुरक्षित प्रेगनेंसी के लिए यहां पर पूजा करनेआती है.
इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि जिन महिलाओं की मन्नत पूरी हो जाती है वो महिलाये भी यहां डमी ब्रेस्ट ही चढ़ाती हैं. यहां की हर चीज ब्रेस्ट के आकर की है यहां तक कि मंदिर की फव्वारे और मूर्तियां भी स्तन के आकार की है. जिसे आप देख सकते हैं. काह जाता है, जापान के वाकायामा शहर की एक डॉक्टर ने इस मंदिर में ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही अपनी एक मरीज के लिए मन्नत मांगी थी और देवी को डमी स्तन चढ़ाए थे. ऐसा करने से उनकी मनोकामना पूरी हो गयी और मरीज बिल्कुल ठीक हो गई.तब से यह प्रचलन आज तक चलता आ रहा है.
यह भी पढ़े
इस मंदिर में चढ़ता है लिंग का चढ़ावा,होता है यह लाभ
ये 4 फूड मर्दों के लिए है यौनक्रिया में वरदान
काफी पुराना है टेलीविज़न का इतिहास.
सूक्ष्म सिंचाई से खेती होगी लाभदायक,कैसे?
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने वित्तीय स्थिरता के संदर्भ में क्रिप्टोकरेंसी पर चिंता जताई है,क्यों?
मशरक में गैरेज से बोलेरो हुई चोरी , जांच में जुटी पुलिस
बारात आने की इंतजार कर रही थी दुल्हन‚ दहेज लोभी दूल्हे के पिता ने बारात लाने से किया इंकार