पोखरें में नहाने के दौरान एक दस वर्षीय लड़के कि डूबनें से मौत, परिजनों का रों-रों कर बुरा हाल

पोखरें में नहाने के दौरान एक दस वर्षीय लड़के कि डूबनें से मौत, परिजनों का रों-रों कर बुरा हाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पुलिस ने शव कों कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा।

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली पंचायत अंतर्गत गोढ़ना गांव के एक दस वर्षीय लड़के की गोढ़ना बाजार अवस्थित पोखरें में डूबनें से मौत हो जाने का मामला शनिवार को सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गोढ़ना गांव निवासी राजेश राय का पुत्र 10 वर्षीय मकेश्वर कुमार के रूप में हुई।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लड़का शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ जीवित्पुत्रिका व्रत में मां के साथ पोखरें पर पहुंचा था वही गाव की महिलाओं के साथ मां घर चली गई वही वह पोखरें में नहाने लगा और गहरे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। वही परिजन पूरे रात उसे खोजते रहें वहीं शनिवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा शव पोखरे में देख परिजनों को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलनें के बाद मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू , सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू और बीडीसी धर्मेंद्र राय ने पहुंच थाना पुलिस को सूचना दी।घटना कि सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को पोखरें सें बाहर निकलवाया और कागजी कार्रवाई करने के बाद शव कों पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मौके पर मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने बताया कि मृतक एक भाई और तीन बहन हैं।

यह भी पढ़े

मोहनपुर ओपी इंचार्ज हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, पटना के दीघा में छुपा हुआ था

मोतिहारी में  चर्चित संवेदक हत्याकांड और सोना लूटकांड के आरोपियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार, 32 मोबाइल बरामद

क्या समाज में जाति-आधारित भेदभाव और सामाजिक बहिष्कार व्याप्त है?

क्या हिमनद झील के फटने से सिक्किम में बाढ़ आई है?

खेलों में डोपिंग को समाप्त करने हेतु सरकार द्वारा किये गये उपाय क्या है?

हमास ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा- पीएम,इजरायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!