चौथे दिन मिला मोरा से गायब हुआ दस वर्षीय बच्चा,  बड़हरिया से मिलने से परिजनों में खुशी

चौथे दिन मिला मोरा से गायब हुआ दस वर्षीय बच्चा,  बड़हरिया से मिलने से परिजनों में खुशी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना के मोरा खास गांव से गायब हुए दस वर्षीय बच्चे के सकुशल मिल जाने से परिजनों में खुशी है। बच्चे के गायब होने को लेकर अखबारों में मंगलवार को प्रमुखता से खबर छपी थी। यह बालक विनय कुमार सिंह का दस वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार बताया जा रहा है।

खबर छपने के हीं दिन वह बड़हरिया थाना के पुरैना से एक पेट्रोल पंप के पास से बरामद हुआ। बच्चे को खोज रहे उसके पिता को यह जानकारी मिली कि वह पुरैना में एक हाथी वाले के पास है। इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने वहां पहुंचकर बच्चे की पहचान कर घर ले आए।

बच्चे के सकुशल घर आ जाने से परिजनों में खुशी है। परिजनों के अनुसार बच्चा डर और सदमे से अभी कुछ बता नहीं पा रहा है कि वह वहां कैसे पहुंचा? हालांकि परिजनों व पड़ोसियों का कहना है कि वह थोड़ा मंद बुद्धि का है। वह किसी के साथ जाने को राजी हो जाता है।

इसी के चलते वह परिचित महावत नसरुद्दीन के साथ हाथी पर बसन्तपुर मेला में चला गया और वहां से वह हाथी वाले के साथ पुरैना पहुंच गया। परिजन उससे पूछताछ कर रहे हैं लेकिन अभी वह कुछ नहीं बता पा रहा है।

यह भी पढ़े

भगवानपुर में जीविका की 165 दीदीयां हुई ग्रेजुएट, स्वरोजगार अपना कर हुई आत्मनिर्भर

सिधवलिया की खबरें : ग्राम कचहरी के सचिवों को छह माह से नहीं मिला मानदेय

14 सितम्बर ? हिंदी दिवस पर विशेष

जिलास्तरीय तरंग मेधा महोत्सव में बच्चों की प्रतिभाएं निखर कर आयीं सामने

Leave a Reply

error: Content is protected !!