ट्रैक्टर के ठोकर से एक तीसरी कक्षा की छात्रा की हुई मौत
छात्रा घर से स्कूल जा रही थी ट्रैक्टर के ठोकर से हो गई अचेत छपरा उपच्चार के दौरान हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मपुरजाफर पंचायत स्थित अमनौर जान गांव में ट्रैक्टर की ठोकर से एक आठ वर्षीय छात्रा बुरी तरह घायल हो गई।चालक गाड़ी छोर फरार हो गया।घटना शनिवार की सुबह का है।सूचना मिलते ही परिजनों ने घयाल छात्रा को लेकर आनन फानन में उपच्चार के लिए सदर अस्पताल छपरा लाया।
जहा उसकी मौत हो गई।मृतक छात्रा गोपाल राय के मंझली पुत्री चांदनी कुमारी बताई जाती है।इनके मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया।ग्रामीण काफी आक्रोशित हो उठे।पुत्री के वियोग में माता कुंती देवी दादा जगत राय समेत सभी परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।घटना को सुन अमनौर पुलिस मौके पर पहुँच ग्रामीणों को समझाया बुझाया,ट्रैक्टर को जपत कर शव को हिरासत में लेकर छपरा पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
छात्रा प्राथमिक बिद्यालय अमनौर जान में तीसरी कक्षा की छात्रा थी।पढ़ने में काफी तेज व देखने मे बहुत सुंदर थी।तीन बहन में मझला एक भाई थी।घर के लोग काफी प्यार करते थे।
छात्रा घर से स्कूल निकली थी स्कूल के निकट एक ट्रैक्टर ने छात्रा को ठोकर मार फरार हो गया
मृत छात्रा के दादा जगत राय ने बताया कि हम दरवाजे पर बैठे थे।घर से निकलकर आई बोली बाबा हाथ खोल अब मुट्ठी बांधो ,मुट्ठी खोला तो बिस्किट मिला बोली खा लो बाबा,इसके पश्चात बसता लेकर स्कूल चली गई।गांव में बराती की गाड़ी लौटकर आया हुआ था।उसी में यह ट्रैक्टर आया हुआ था।चालक नाबालिक था।बच्ची स्कूल जा रही थी।पीछे से ठोकर मार कर चालक फरार हो गया।
यह भी पढ़े
राकेश पाण्डेय की निर्मम हत्या मामले मे मुख्य अभियुक्त आदित्य पांडेय गिरफ्तार
आधा दर्जन घरों में लगी आग,लाखों की संपत्ति जलकर राख ,एक गाय भी झूलसी
प्राथमिक शिक्षक संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन
इंण्डिया गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया ने किया नुक्कड़ सभा
अनियंत्रित बालू लोडेड ट्रैक्टर ने विद्यालय जा रहे शिक्षक को रौंदा, दम तोड़ा