नयागांव थानान्तर्गत कुल-110 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

नयागांव थानान्तर्गत कुल-110 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम मेंः- दिनांक-21.09.24 को नयागांव थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति बरियारचक दियारा से हासिलपुर प्राथमिक विद्यालय के पीछे बरियारचक घाट पर नाव से शराब लेकर आ रहा है।
प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर पहूँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के क्रम में कुल-110 ली0 शराब के साथ 03 खाली गैस टंकी बरामद कर हरिवंष महतो, पिता- हजारी महतो, ग्राम- शोभेपुर, थाना- नयागंव, जिला- सारण को गिरफ्तार किया। इस संबध में नयागांव थाना कांड सं0-185/24 दिनांक-21.09.2024 धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0 दर्ज किया गया। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों/ कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. हरिवंश महतो, पिता- हजारी महतो, ग्राम- शोभेपुर, थाना- नयागंव, जिला- सारण। जप्त/बरामद सामानों की विवरणी:- 1. देशी शराब:- 110 लीटर 2. खाली गैस टंकी-03 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:- 2.पु0अ0नि0 कृष्णा कुमार शर्मा थानाध्यक्ष नयागांव थाना, पी0टी0सी0 रंजीत कुमार पटेल एवं थाना के अन्य कर्मी।

यह भी पढ़े

रामनगर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, प्रवर्तन दल से दुकानदारों की नोकझोंक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

रामनगर किला पहुंची राज्यपाल, देखा संग्रहालय

एनआईए द्वारा जब्त किया गया करोड़ों रूपया मजदूरों के, हथियारों के भी हैं कागजात, नक्सलियों से कनेक्शन मामले में पूर्व MLC की सफाई में कितना है दम ?

एसएसपी ने गालीबाज दरोगा की निकाल दी हेकड़ी, वर्दी की हनक पड़ा शांत, लाइनहाजिर किया गया आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत

Leave a Reply

error: Content is protected !!