सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में कुल 28 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन/बिक्री/ भंडारण/निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-03.08. 2024 को विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कुल 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें खनन के कांड में-02, मद्यनिषेध अधि० में 24, अपहरण में 01 तथा वारंट में-01 अभियुक्त शामिल है।जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 39000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई।
साथ ही जिलान्तर्गत देशी शराब-705 ली०, विदेशी शराब 5.4 ली०. स्त्रीट-49 ली०, मोटरसाईकिल-02, कार-01, ट्रक-01, ट्रैक्टर-01, साईकिल-01 जप्त / बरामद किया गया।
यह भी पढ़े
बेगूसराय से अगवा कर ले जा रहे थे झारखंड, बांका में मिल गई पुलिस, स्कॉर्पियो में बैठे सब पकड़े गए
नवादा में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, चोरी की 09 बाइक और ऑटो बरामद
बिहार में कांवरियों को लगा करंट, कईयों की मौत
क्या दिल्ली में ही है वक्फ की एक हजार से ज्यादा प्रॉपर्टी?
क्या कम हो जाएंगी वक्फ बोर्ड की शक्तियां?