सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में कुल 42 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/ भंडारण / निर्माण/परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-07.08. 2024 को विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कुल 42 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के कांड में 01, आर्म्स अधि० में 02. चोरी के कांड में-02, अनु० जाति/जनजाति के काड में-01, जालसाजी के कांड में-03, हत्या के प्रयास के कोड में 05, मद्यनिषेध के कांड में 19, अन्य कांड में-09 अभियुक्त शामिल है जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 1,51,000 रु० जुर्माना
राशि वसूली गई। साथ ही जिलान्तर्गत देशी शराब 339 ली०, विदेशी शराब-22.5 ली०, स्प्रीट शराब-40 लीटर, गैस सिलेन्डर-01. ट्रैक्टर-03, ट्रक-01, मोटरसाईकिल-02, मास्टर चाबी-01, मोबाईल-03, लैपटॉप-01, एम्बुलेंस-02, अपहृता-02 जप्त / बरामद किया गया।
यह भी पढ़े
घर में घुस कर चोरों ने आभूषण समेत हजारों रुपये मूल्य की सम्पति चुरा ली
अपराधियों ने सत्ता पक्ष के जदयू नेता की गोली मारकर की हत्या
मुजफ्फरपुर में गांजे के 50 रुपए के लिए हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, कैसे रची गई थी साजिश
हाई स्कूल के विद्यार्थियों के बीच हुआ एलइपी किट का वितरण,छात्रों में खुशी
भारत और फिजी में जीवंत लोकतंत्र की परम्परा है : राष्ट्रपति मुर्मु
चीन एवं पाक ने जो साजिश रची, वह कैसे सफल हो गयी?
पीएम मोदी लोगों के धैर्य की परीक्षा न लें -उद्धव ठाकरे