बिहार के 10वीं की परीक्षा में कुल 78 प्रतिशत छात्र सफल.

बिहार के 10वीं की परीक्षा में कुल 78 प्रतिशत छात्र सफल.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) यानि बीएसईबी (BSEB)ने बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 (Bihar Board 10th Results 2021 Date) के रिजल्ट का ऐलान कर दिया. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 के परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की. इस वर्ष कुल 78 फीसदी रिजल्ट हुआ है. बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इतिहास में संभवतः यह पहला अवसर है जब वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का परीक्षाफल इस वर्ष 2021 में 05 अप्रैल को जारी किया गया. इससे पूर्व वर्ष 2019 में समिति द्वारा परीक्षा का परीक्षाफल 06 अप्रैल को जारी किया गया था. समिति द्वारा विगत 09 वर्षों में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के जारी परीक्षाफल की तिथि निम्नवत् है.

वर्ष वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के जारी परीक्षाफल की तिथि

2013 05.06.2013

2014 05.06.2014

2015 20.06.2015

2016 29.05.2016

2017 22.06.2017

2018 26.06.2018

2019 06.04.2019

2020 26.05.2020

2021 05.04.2021

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, 2021 में कुल 4,13,087 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,00,615 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,78,980 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में कुल 12,93,054 विद्यार्थी (छात्र- 6,76,518 एवं छात्राएं- 6,16,536) उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 78.17 है.

पूजा कुमारी, संदीप कुमार और सुहासिनी ने इस वर्ष की परीक्षा में टॉप किया है। तीनों ने 500 अंकों में 484 (96.8 प्रतिशत) अंक प्राप्त किए हैं। पूजा और सुहासिनी जमुई जिले की स्टूडेंट्स हैं, जबकि संदीप रोहतास जिले के छात्र हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार कुल 101 स्टूडेंट्स ने टॉप 10 में जगह बनाई है।

इस बार की 10वीं परीक्षा में कुल 78 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 10वीं के रिजल्ट में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पिछले वर्ष के आंकड़े को देखा जाए तो 10वीं की परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल घोषित हुए थे। वर्ष 2020 की मैट्रिक परीक्षा में कुल 14, 94, 071 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। जिनमें से कुल 12, 04, 030 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी। परीक्षा में शामिल लड़कों की संख्या 7, 29, 213 थी और 6, 13, 485 लड़के उत्तीर्ण हुए थे। वहीं, पिछले वर्ष की परीक्षा में कुल 7, 64, 858 लड़कियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 5, 90, 545 लड़कियां सफल हुई थीं।

बता दें कि पिछले वर्ष हिमांशु राज ने कुल 481 अंक प्राप्त कर टॉप किया था। वहीं, दुर्गेश कुमार कुल 480 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे। जबकि, शुभम कुमार, राजवीर और जूली कुमारी ने 478 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

यहां देखें वर्ष 2020 की टॉपर लिस्ट

हिमांशु राज : 481 अंक

दुर्गेश कुमार  : 480 अंक

शुभम कुमार : 478 अंक

राजवीर : 478 अंक

जूली कुमारी : 478 अंक

सन्नू कुमार : 477 अंक

मुन्ना कुमार : 477 अंक

नवनीत कुमार : 477 अंक

रंजीत कुमार गुप्ता : 476 अंक

अंकित राज : 475 अंक

गौरतलब है कि इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2021 तक किया गया था। परीक्षा में प्रदेश भर के लगभग 17 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। कुल 1525 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।

इसे भी पढ़े..

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!