रघुनाथपुर में दो महिला सहित कुल नौ लोगो मे कोरोना पोजेटिब पाये जाने से मचा हड़कंप
कुछ कोरोना संक्रमित मरीजों की विदेश,दिल्ली,महाराष्ट्र व पटना से आने की है ट्रेवल हिस्ट्री
रघुनाथपुर व सैदपुरा सेंटरों पर कुल 240 लोगो को दिया गया टीका
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
बिहार के पड़ोसी राज्य बंगाल में चुनाव माहौल में वैश्विक महामारी कोरोना गायब है तो वही बिहार में आतंक मचाए हुए है.सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड में दो महिला सहित कुल 9 लोगो मे कोरोना का संक्रमण पाया गया है.
गुरुवार को रेफरल अस्पताल में 138 महिलाओं व पुरुषों के टेस्ट में 9 लोग संक्रमित पाए गए है. किया गया।सभी टेस्ट रैपिड एंटीजेन किट के माध्यम से की गई है.जबकि 60 सैम्पल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए पटना भेजा गया है। इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधक एम आलम ने दी।सभी संक्रमित मरीजों को दवा देते हुए होम क्वारन्टीन में रहने का निर्देश दिया गया।रघुनाथपुर में एक,पंजवार में एक, निखतीकलां में दो (एक पुरुष व एक महिला),अमहरा में एक, मुरारपट्टी में एक महिला, हरनाथपुर में एक, लक्ष्मण डुमरी में एक व राजपुर में एक मरीज मिले है।एक दिन में नौ संक्रमित मरीज के मिलने की सूचना से क्षेत्र में हलचल मच गया है।
पंजवार का मरीज विदेश से,निखतीकलां का पुरुष मरीज महाराष्ट्र से,राजपुर का मरीज पटना से,लक्ष्मण डुमरी का मरीज दिल्ली से व हरनाथपुर के मरीज की महाराष्ट्र से आने की ट्रेवल हिस्ट्री है।
इनमे से एक पंजवार का संक्रमित विदेश से आया था। महाराष्ट्र के पाल घर औऱ देश का अन्य प्रदेश आए हुए व्यक्ति शामिल है।
गुरुवार को प्रखड़ के दो केंद्रों रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल व सैदपुरा मिडिल स्कूल पर Covid-19 का टीका कुल 240 लोगो को लगाया गया।
यह भी पढ़े
बिहार के गया में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, महिला की मौत.
सीवान में पंचायत चुनाव को लेकर भांटा पोखर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण D.M अमित कुमार पांडेय ने किया.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पटना हाईकोर्ट में 30 अप्रैल तक वर्चुअल सुनवाई.
बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां की बड़ी मुश्किल से बची जान,कैसे?