दुमदुमा शिव मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय अखण्ड अष्टयाम का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत विधिवत पूजा अर्चना से शुरू कराई गई।
दो दिवसीय अखंड अष्टयाम में मशरक बड़हिया टोला गांव निवासी मोहन ओझा और उनकी धर्मपत्नी मुनुर देवी यजमान बनी। शिव मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम धूमधाम से आचार्य सुरेन्द्र उपाध्याय,प आनन्द बाबा, पप्पू उपाध्याय, शिव मंदिर पुजेरी उमेश गिरि के मंत्रोच्चार से अखंड अष्टयाम की शुरुआत कराई।
अगल बगल के गांव के महिलाओ ने गीत मंगल गाकर मंडप को गूंजामान बना दिया। अखंड अष्टयाम में गायकारो द्वारा हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे गायक मंडली द्वारा किये जाने से चारो तरफ भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।
अष्टयाम में आए भक्त श्रद्धालुगण को प्रसाद खिलाया गया। दो दिवसीय अखंड अष्टयाम का समापन शनिवार की शाम हवन पूजन से सम्पन्न कराया जाएगा।
यह भी पढ़े
गोपालगंज के साबेया हवाई पट्टी की अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू
सीवान सदर अस्प्ताल का जिलास्तरीय पदाधिकारियों की टीम ने किया औचक निरीक्षण