रघुनाथपुर में सड़क पर बहते गंदे नाले के बीच स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या निकलेगा दो सौ फीट लम्बा तिरंगा यात्रा
करीब दो सौ फीट लम्बा नाला सफाई के आभाव में रघुनाथपुर की प्रतिष्ठा को कर रहा है धूमिल
रघुनाथपुर के लोग धरातल पर काम करने के बजाय ढोंग और पाखंड में रखते है ज्यादे विश्वास
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
करीब एक साल से रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के बाजार में मुख्य सड़क और ब्लॉक मुख्यालय में नाला का गंदा पानी बह रहा है जिसकी सफाई कराने की दिशा में कोई सोच भी नही रहा है.ऐसा लगता है की रघुनाथपुर के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को इस नाले से निकले बदबूदार और दुर्गंध अच्छा लगने लगा है तभी तो सड़क पर बहते नाले के बीच रघुनाथपुर में पहली बार करीब दो सौ फीट लम्बा तिरंगे झंडे का तिरंगा यात्रा राजपुर चौक से मुरारपट्टी स्थित शहीद रमाशंकर पटेल के स्मारक तक निकाले जाने की सूचना सोशल मीडिया पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सह पंचायत समिति प्रतिनिधि धर्मेन्द्र चौरसिया ने दी है।
बताते चले की करीब दो सौ फीट लम्बा नाला सफाई के आभाव में सड़क पर बहकर रघुनाथपुर की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहा है।इस समय के सभी जिम्मेवार प्रतिनिधि और पदाधिकारी याद किए जाते रहेंगे।यह नाला दर्शाता है की रघुनाथपुर को स्वच्छ , स्वस्थ्य और विकसित करने में इन सभी का कितना योगदान है।
रघुनाथपुर के लोग धरातल पर काम करने के बजाय ढोंग और पाखंड में ज्यादे विश्वास रखते है।जिस प्रखंड के प्रमुख, उप प्रमुख अपनी कुर्सी बचाने में लाखो रुपया पानी की तरह बहवा देते है उसी मुख्यालय में एक नाले की सफाई नही हो रही है।तथाकथित चंदा वसूली गैंग भी इस नाला सफाई पर मौन है।जबकि इस नाले की सफाई भी चंदा वसूल कर किया जा सकता है।चंदे का हिसाब न कोई मांगता है और ना ही कोई जगजाहिर करता है।
यह भी पढ़े
सीवान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : गोल्डेन पासवान हत्याकांड में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार
50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:पकड़ने गई पुलिस टीम पर की फायरिंग, मधेपुरा में 11 मामले दर्ज
पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा, तानो से आहत होकर लकड़ी से लठ्ठे पीट-पीट कर हुई थी हत्या
ऑटो सवार युवक की हालत बिगड़ी मौके पर मौत
पेरिस ओलंपिक में भारत को एक भी स्वर्ण पदक क्यों नहीं आया?
जम्मू के अनंतनाग में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए हवलदार दीपक यादव की अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़